ETV Bharat / state

सदर अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों ने नशेड़ी को पकड़कर की पिटाई, थूक चटवाकर भगाया बाहर - गोपालगंज सदर अस्पताल

गोपालगंज में अस्पताल में नशेड़ियों को सबक सिखाने का सुरक्षाकर्मियों ने अमानवीय तरीका (Inhuman Act IN Gopalganj ) अपनाया है. अस्पताल में नशेड़ियों में भय पैदा करने के लिए उससे थूक चटवाया गया.

थूक चटवा रहे सुरक्षाकर्मी
थूक चटवा रहे सुरक्षाकर्मी
author img

By

Published : Jul 25, 2022, 10:38 PM IST

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज सदर अस्पताल में अपराध रोकने के लिए सुरक्षा कर्मियो ने नशा के सेवन कर रहे एक नशेड़ी को पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी. साथ ही उसे थूक चटवा कर दुबारा अस्पताल में नहीं आने की हिदायत (Inhuman Act With Young Man In Gopalganj) दी. वहीं नशेड़ी ने थूक चाट कर दुबारा अस्पताल में नहीं आने की बात कही. इस घटना के बाद मौके पर लोगो की भीड़ एकत्रित हो गई.


पढ़ें-VIDEO: ये हैं बेगूसराय के 'तालिबानी', पहले गन पॉइंट पर किया नंगा... फिर थूक चटवाकर पीटा

" एक महिला के द्वारा बताया गया कि एक युवक नशा कर रहा है, जिसके बाद मैंने मौके पर पहुंच कर नशेड़ी को पकड़ लिया गया. सदर अस्पताल में बाइक की चोर और नशेड़ियों को पकड़ कर सख्त से सख्त बल प्रयोग कर उसे भगाया जा रहा है ताकि बाइक चोरी किं घटना ना हो. इसके अलावे नशेड़ियों पर भी कार्रवाई की जाती है. अक्सर ये नशेड़ी इमरजेंसी वार्ड में घुस कर मरीजो के समान की चोरी करते हैं. सुरक्षाकर्मी ने कहा कि इस लिए थूक चटवाया गया ताकि वह दुबारा यहां न आये."-सुरक्षा कर्मी

अस्पताल में लगता है नशेड़ियों का अड्डाः बताया जाता है कि सदर अस्पताल में आये दिन नशेड़ी अस्पताल के शौचालय समेत विभिन्न सुनसान जगहों पर जाकर इंजेक्शन समेत कई नशे का सेवन करते हैं. ऐसा करते हुए कई नशेड़ियों को पकड़ा भी गया है. सुरक्षाकर्मियों के द्वारा उसे पिटाई कर बाहर खदेड़ दिया जाता है. ताजा मामले में मानवता को शर्मशार करने वाली तस्वीर सामने आई है, जहां अस्पताल के शौचालय में नशा का सेवन कर रहे नशेड़ी को सुरक्षाकर्मी ने पकड़ लिया और उसी पिटाई करते हुए थूक चटवाई गई. ताकि दुबारा वह अस्पताल परिसर में ना आ सके. यही नहीं अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों की इस मामले में ऑन रिकार्ड थूक चटवाने की बात स्वीकार की.

पढ़ें-Video: पंचायत का तालिबानी फरमान, उठक-बैठक के बाद चटवाया थूक


गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज सदर अस्पताल में अपराध रोकने के लिए सुरक्षा कर्मियो ने नशा के सेवन कर रहे एक नशेड़ी को पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी. साथ ही उसे थूक चटवा कर दुबारा अस्पताल में नहीं आने की हिदायत (Inhuman Act With Young Man In Gopalganj) दी. वहीं नशेड़ी ने थूक चाट कर दुबारा अस्पताल में नहीं आने की बात कही. इस घटना के बाद मौके पर लोगो की भीड़ एकत्रित हो गई.


पढ़ें-VIDEO: ये हैं बेगूसराय के 'तालिबानी', पहले गन पॉइंट पर किया नंगा... फिर थूक चटवाकर पीटा

" एक महिला के द्वारा बताया गया कि एक युवक नशा कर रहा है, जिसके बाद मैंने मौके पर पहुंच कर नशेड़ी को पकड़ लिया गया. सदर अस्पताल में बाइक की चोर और नशेड़ियों को पकड़ कर सख्त से सख्त बल प्रयोग कर उसे भगाया जा रहा है ताकि बाइक चोरी किं घटना ना हो. इसके अलावे नशेड़ियों पर भी कार्रवाई की जाती है. अक्सर ये नशेड़ी इमरजेंसी वार्ड में घुस कर मरीजो के समान की चोरी करते हैं. सुरक्षाकर्मी ने कहा कि इस लिए थूक चटवाया गया ताकि वह दुबारा यहां न आये."-सुरक्षा कर्मी

अस्पताल में लगता है नशेड़ियों का अड्डाः बताया जाता है कि सदर अस्पताल में आये दिन नशेड़ी अस्पताल के शौचालय समेत विभिन्न सुनसान जगहों पर जाकर इंजेक्शन समेत कई नशे का सेवन करते हैं. ऐसा करते हुए कई नशेड़ियों को पकड़ा भी गया है. सुरक्षाकर्मियों के द्वारा उसे पिटाई कर बाहर खदेड़ दिया जाता है. ताजा मामले में मानवता को शर्मशार करने वाली तस्वीर सामने आई है, जहां अस्पताल के शौचालय में नशा का सेवन कर रहे नशेड़ी को सुरक्षाकर्मी ने पकड़ लिया और उसी पिटाई करते हुए थूक चटवाई गई. ताकि दुबारा वह अस्पताल परिसर में ना आ सके. यही नहीं अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों की इस मामले में ऑन रिकार्ड थूक चटवाने की बात स्वीकार की.

पढ़ें-Video: पंचायत का तालिबानी फरमान, उठक-बैठक के बाद चटवाया थूक


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.