ETV Bharat / state

गोपालगंज में भी BJP कार्यकर्ताओं को मिला मॉडर्न कार्यालय, अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया उद्घाटन - BJP PARTY office in gopalganj

चैन पट्टी स्थित भाजपा के नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए किया. इस मौके पर प्रदेश सरकार में मंत्री राणा रणधीर सिंह ने कहा कि अत्याधुनिक भाजपा कार्यालय बनाना कार्यकर्ताओं के एक सपने का साकार होने जैसा है. इस कार्यालय से भारत माता के वैभव को शिखर तक पहुंचाया जाएगा.

अत्याधुनिक कार्यालय
अत्याधुनिक कार्यालय
author img

By

Published : Feb 22, 2020, 9:53 PM IST

गोपालगंज: जिले के चैन पट्टी में भारतीय जनता पार्टी का अत्याधुनिक जिला कार्यालय का उद्घाटन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजधानी पटना से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए किया. मौके पर राज्य सरकार में मंत्री राणा रणधीर सिंह और प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

'भारत माता के वैभव को शिखर तक पहुंचाया जाएगा'
बता दें कि नगर थाने के चयन पट्टी के एनएच 28 पर बने इस कार्यालय का उद्घाटन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजधानी पटना से रिमोट के जरिए किया. इस अवसर पर मंत्री राणा रणधीर सिंह ने कहा कि बिहार के हर जिले में बनने वाले भाजपा कार्यालय के पहले चरण में आज गोपालगंज में इस भव्य कार्यालय का उद्घाटन किया गया है. उन्होंने कहा कि बिहार के हर जिले में भाजपा का भव्य कार्यालय होना एक सपने का साकार होना है. हम लोग इसे एक मंदिर समझते हैं. इस मंदिर से भारत माता के वैभव को शिखर तक पहुंचाने की दिशा में दिन-रात कार्य किया जाएगा.

पेश है एक रिपोर्ट

गौरतलब है कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजधानी स्थित प्रदेश कार्यालय से 11 जिले में पार्टी के नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन किया. उद्घाटन समारोह के बाद पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि संगठन के लिए पांच 'क' अर्थात कार्यकर्ता, कार्यक्रम, कार्यकारिणी, कोष और सबसे अहम कार्यालय का होना जरूरी है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय ने देश में कोई ऐसा जिला नहीं होगा, जहां भाजपा का कार्यालय नहीं होगा. 590 जिले में जमीन खरीदी जा चुकी है जिसमें से 487 कार्यालय बन चुके हैं. कार्यालय मे अत्याधुनिक सुविधाएं, सेमिनार, सभा हॉल और वीडियो-ऑडियो कांफ्रेंसिंग की सुविधा मौजूद रहेंगे.

गोपालगंज: जिले के चैन पट्टी में भारतीय जनता पार्टी का अत्याधुनिक जिला कार्यालय का उद्घाटन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजधानी पटना से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए किया. मौके पर राज्य सरकार में मंत्री राणा रणधीर सिंह और प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

'भारत माता के वैभव को शिखर तक पहुंचाया जाएगा'
बता दें कि नगर थाने के चयन पट्टी के एनएच 28 पर बने इस कार्यालय का उद्घाटन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजधानी पटना से रिमोट के जरिए किया. इस अवसर पर मंत्री राणा रणधीर सिंह ने कहा कि बिहार के हर जिले में बनने वाले भाजपा कार्यालय के पहले चरण में आज गोपालगंज में इस भव्य कार्यालय का उद्घाटन किया गया है. उन्होंने कहा कि बिहार के हर जिले में भाजपा का भव्य कार्यालय होना एक सपने का साकार होना है. हम लोग इसे एक मंदिर समझते हैं. इस मंदिर से भारत माता के वैभव को शिखर तक पहुंचाने की दिशा में दिन-रात कार्य किया जाएगा.

पेश है एक रिपोर्ट

गौरतलब है कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजधानी स्थित प्रदेश कार्यालय से 11 जिले में पार्टी के नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन किया. उद्घाटन समारोह के बाद पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि संगठन के लिए पांच 'क' अर्थात कार्यकर्ता, कार्यक्रम, कार्यकारिणी, कोष और सबसे अहम कार्यालय का होना जरूरी है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय ने देश में कोई ऐसा जिला नहीं होगा, जहां भाजपा का कार्यालय नहीं होगा. 590 जिले में जमीन खरीदी जा चुकी है जिसमें से 487 कार्यालय बन चुके हैं. कार्यालय मे अत्याधुनिक सुविधाएं, सेमिनार, सभा हॉल और वीडियो-ऑडियो कांफ्रेंसिंग की सुविधा मौजूद रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.