गोपालगंज: जिले के मांझा थाना क्षेत्र के कोइनी ओवरब्रिज पर अनियंत्रित ट्रक के धक्के से बाइक सवार दो लोग बुरे तरीके से जख्मी हो गए. वहीं स्थानीय लोगों ने जख्मी दंपति को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया, जहां चिकित्सको की देख-रेख में इलाज किया जा रहा है.
दंपति घायल
जिले के कोइनी ओवरब्रिज पर बाइक सवार दंपति अपने गांव जा रहे थे. वहीं ओवरब्रीज पर एक अनियंत्रित ट्रक ओवरटेक करते हुए बाइक को धक्का मार दिया. इससे बाइक दंपति बाइक से गिरकर जख्मी हो गए.
पति की स्थिति नाजुक
इस घटना के बाद स्थानिय लोगों ने तत्काल जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए. हालांकि इस घटना में जख्मी महिला के पति की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ट्रक को पकड़ने की बात कहकर चली गई.