ETV Bharat / state

गंडक नदी में जलस्तर बढ़ने से गाइड बांध पर बढ़ा दबाव, बांध में बचाने की कोशिश जारी

गोपालगंज में गंडक नदी का जलस्तर बढ़ने से गाइड बांध पर दबाव बढ़ गया है. बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारी बांध को मजबूत करने में जुटे हुए हैं और दावा कर रहे हैं कि बांध पूरी तरह से सुरक्षित है.

गाइड बांध
गाइड बांध
author img

By

Published : Jun 24, 2021, 10:45 PM IST

गोपालगंज: कुचायकोट प्रखण्ड (Kuchaykot Block) के विशम्भरपुर स्थित गाइड बांध पर गंडक नदी (Gandak River) का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है. जिससे बांध के समीप रहने वाले लोग भयभीत हैं. वहीं बाढ़ नियंत्रण विभाग की पूरी टीम बांध को बचाने में लगी है.

ये भी पढ़ें- मुआवजे की आस में 17 किसानों ने तोड़ा दम, 4 साल बाद बोली सरकार-करेंगे जांच

दरअसल, जिले में गंडक नदी (Gandak River) की धार तेज हो जाने के करण जल संसाधन व बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारियों में बेचैनी बढ़ गई है. गाइड बांध के आसपास रहने वालों में डर का माहौल है. गंडक नदी में लगातार बढ़ रहे जलस्तर के बाद गाइड बांध पर भारी दबाव है. हालांकि विभागीय अधिकारी लगातार नजर बनाए हुए हैं.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- ईटीवी भारत की खबर का असर, नये सिरे से शुरू हुआ बांध की मरम्मती का कार्य

बांध को बचाने के लिए सैकड़ों मजदूरों से काम कराया जा रहा है. बोरी में बालू भरकर बांध को मजबूत किया जा रहा है. एक्जीक्यूटिव इंजीनियर श्री निवास प्रसाद (Executive Engineer Niwas Prasad) ने कहा कि लगातार नदी का दबाव बांध पर बढ़ रहा है. लेकिन बांध की सुरक्षा के लिए आवश्यक कार्य किये जा रहे हैं. लिहाजा फिलहाल बांध पूरी तरह से सुरक्षित है. इसे बचा लिया जाएगा.

गाइड बांध की मरम्मती
गाइड बांध की मरम्मती

ईटीवी भारत की खबर का हुआ था असर
ईटीवी भारत ने 23 मार्च को कुचायकोट प्रखण्ड के कला मटिहानीया गांव के पास स्थित गाइड बांध के निर्माण में अनियमितता की खबर प्रकाशित की थी. खबर पर संज्ञान लेने के बाद विभाग ने पुनः बांध की मरम्मती के लिए नए सिरे से काम करने का आदेश दिया था. बांध की मरम्मती की गई लेकिन अब गंडक नदी में लगातार जलस्तर बढ़ने के बाद बांध पर दबाव बढ़ गया है. स्थानीय लोगों को डर है कि अगर बांध टूट गया तो हजारों लोग बेघर हो जाएंगे.

गोपालगंज: कुचायकोट प्रखण्ड (Kuchaykot Block) के विशम्भरपुर स्थित गाइड बांध पर गंडक नदी (Gandak River) का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है. जिससे बांध के समीप रहने वाले लोग भयभीत हैं. वहीं बाढ़ नियंत्रण विभाग की पूरी टीम बांध को बचाने में लगी है.

ये भी पढ़ें- मुआवजे की आस में 17 किसानों ने तोड़ा दम, 4 साल बाद बोली सरकार-करेंगे जांच

दरअसल, जिले में गंडक नदी (Gandak River) की धार तेज हो जाने के करण जल संसाधन व बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारियों में बेचैनी बढ़ गई है. गाइड बांध के आसपास रहने वालों में डर का माहौल है. गंडक नदी में लगातार बढ़ रहे जलस्तर के बाद गाइड बांध पर भारी दबाव है. हालांकि विभागीय अधिकारी लगातार नजर बनाए हुए हैं.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- ईटीवी भारत की खबर का असर, नये सिरे से शुरू हुआ बांध की मरम्मती का कार्य

बांध को बचाने के लिए सैकड़ों मजदूरों से काम कराया जा रहा है. बोरी में बालू भरकर बांध को मजबूत किया जा रहा है. एक्जीक्यूटिव इंजीनियर श्री निवास प्रसाद (Executive Engineer Niwas Prasad) ने कहा कि लगातार नदी का दबाव बांध पर बढ़ रहा है. लेकिन बांध की सुरक्षा के लिए आवश्यक कार्य किये जा रहे हैं. लिहाजा फिलहाल बांध पूरी तरह से सुरक्षित है. इसे बचा लिया जाएगा.

गाइड बांध की मरम्मती
गाइड बांध की मरम्मती

ईटीवी भारत की खबर का हुआ था असर
ईटीवी भारत ने 23 मार्च को कुचायकोट प्रखण्ड के कला मटिहानीया गांव के पास स्थित गाइड बांध के निर्माण में अनियमितता की खबर प्रकाशित की थी. खबर पर संज्ञान लेने के बाद विभाग ने पुनः बांध की मरम्मती के लिए नए सिरे से काम करने का आदेश दिया था. बांध की मरम्मती की गई लेकिन अब गंडक नदी में लगातार जलस्तर बढ़ने के बाद बांध पर दबाव बढ़ गया है. स्थानीय लोगों को डर है कि अगर बांध टूट गया तो हजारों लोग बेघर हो जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.