ETV Bharat / state

कोविड 19 टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य सचिव ने जिला पदाधिकारियों दिए कई निर्देश - Kovid-19 Vaccination in bihar

बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने सोमवार को गोपालगंज के अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना टीकाकरण के शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने को लेकर निर्देशित किया. साथ ही उन्होंने कहा 18 से वर्ष से उम्र के लोगों को और गर्भवती महिलाओं के लिए टीका नहीं लगाया जाएगा.

कोविड 19 टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य सचिव ने जिलापदाधिकारियों दिए कई निर्देश
कोविड 19 टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य सचिव ने जिलापदाधिकारियों दिए कई निर्देश
author img

By

Published : Feb 1, 2021, 7:09 PM IST

गोपालगंजः जिले में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो चुकी है. टीकाकरण के शत-प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों को निर्देशित किया है.
1 से 5 फरवरी तक प्रतिदिन होगा टीकाकरण

कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों को कई निर्देश देते हुए कहा कि कोविड-19 टीकाकरण का लक्ष्य सत प्रतिशत पूरा करना होगा. साथ ही उन्होंने 1 से 5 फरवरी तक प्रतिदिन कोविड-19 टीकाकरण का कार्यक्रम चलाकर छूटे हुए स्वास्थ्य कर्मियों और आईसीडीएस कर्मियों का टीकाकरण करें. साथ ही उन्होंने कहा है कि कोविड-19 का टीकाकरण 1 से 5 फरवरी तक प्रतिदिन लगाया जाएगा. 5 फरवरी के बाद छूटे हुए व्यक्तियों का टीकाकरण नहीं होगा. अत: हर स्वास्थ्य कर्मी और आईसीडीएस कर्मी अपना टीकाकरण 5 फरवरी तक करा लें. इसके बाद अन्य विभागों का टीकाकरण शुरू होगा.

ये भी पढ़ें-कोरोना सकंट के कारण देश के सब्सिडी बिल में 160 फीसदी का इजाफा
18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को नहीं लगेगा टीका
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा आश्वस्त किया गया है, कि कोविड टीकाकरण पूरी तरह सुरक्षित और असरदार है. टीके जल्द बनाए गए हैं, लेकिन पूरे नियमों का पालन किया गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है जिन लोगों को दवा या किसी प्रकार के खाने से एलर्जी है, वे लोग टीका न लगवाएं. गर्भवती महिलाएं और जिन महिलाओं के गर्भवती होने की संभावना लग रही है. उनको टीका नहीं लगवाना चाहिए. यह टीका 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए नहीं है.
2 डोज लेने के 2 सप्ताह एंटीबॉडी का निर्माण होगा
सिविल सर्जन डॉ. टीएन सिंह ने बताया कि वैक्सीन की प्रभावशीलता और कोरोना के प्रति एंटीबाडी विकसित होने के लिए वैक्सीन की के दो डोज लेना अति आवश्यक है. वैक्सीन का प्रथम डोज लेने के 4 हफ्ते या 28 दिन बाद इसका दूसरा डोज दिया जाएगा. आमतौर पर कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लेने के 2 सप्ताह बाद एंटीबॉडी का निर्माण शुरू हो जाता है.

गोपालगंजः जिले में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो चुकी है. टीकाकरण के शत-प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों को निर्देशित किया है.
1 से 5 फरवरी तक प्रतिदिन होगा टीकाकरण

कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों को कई निर्देश देते हुए कहा कि कोविड-19 टीकाकरण का लक्ष्य सत प्रतिशत पूरा करना होगा. साथ ही उन्होंने 1 से 5 फरवरी तक प्रतिदिन कोविड-19 टीकाकरण का कार्यक्रम चलाकर छूटे हुए स्वास्थ्य कर्मियों और आईसीडीएस कर्मियों का टीकाकरण करें. साथ ही उन्होंने कहा है कि कोविड-19 का टीकाकरण 1 से 5 फरवरी तक प्रतिदिन लगाया जाएगा. 5 फरवरी के बाद छूटे हुए व्यक्तियों का टीकाकरण नहीं होगा. अत: हर स्वास्थ्य कर्मी और आईसीडीएस कर्मी अपना टीकाकरण 5 फरवरी तक करा लें. इसके बाद अन्य विभागों का टीकाकरण शुरू होगा.

ये भी पढ़ें-कोरोना सकंट के कारण देश के सब्सिडी बिल में 160 फीसदी का इजाफा
18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को नहीं लगेगा टीका
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा आश्वस्त किया गया है, कि कोविड टीकाकरण पूरी तरह सुरक्षित और असरदार है. टीके जल्द बनाए गए हैं, लेकिन पूरे नियमों का पालन किया गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है जिन लोगों को दवा या किसी प्रकार के खाने से एलर्जी है, वे लोग टीका न लगवाएं. गर्भवती महिलाएं और जिन महिलाओं के गर्भवती होने की संभावना लग रही है. उनको टीका नहीं लगवाना चाहिए. यह टीका 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए नहीं है.
2 डोज लेने के 2 सप्ताह एंटीबॉडी का निर्माण होगा
सिविल सर्जन डॉ. टीएन सिंह ने बताया कि वैक्सीन की प्रभावशीलता और कोरोना के प्रति एंटीबाडी विकसित होने के लिए वैक्सीन की के दो डोज लेना अति आवश्यक है. वैक्सीन का प्रथम डोज लेने के 4 हफ्ते या 28 दिन बाद इसका दूसरा डोज दिया जाएगा. आमतौर पर कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लेने के 2 सप्ताह बाद एंटीबॉडी का निर्माण शुरू हो जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.