ETV Bharat / state

गोपालगंजः टीकाकरण केंद्रों पर स्वास्थ अधिकारियों ने की मॉनिटरिंग, दिए गए कई निर्देश - Health officials

यूनिसेफ के जिला समन्वयक रूबी कुमारी ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण के दौर में भी बच्चों और गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति विभाग पूरी तरह से तत्पर है. इस दौरान भी नियमित टीकाकरण पूर्व की तरह संचालित किया जा रहा है

टीकाकरण
टीकाकरण
author img

By

Published : Feb 8, 2021, 12:40 PM IST

गोपालगंजः वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिले में कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई है. जिसके तहत प्रथम चरण में स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण किया जा रहा है. कोविड-19 टीकाकरण के दौर में भी नियमित टीकाकरण कार्य पहले की तरह संचालित किया जा रहा है. जिले के स्वास्थ अधिकारियों ने टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण कर अभियान की मॉनिटरिंग की.

जिले में टीकाकरण केंद्रों पर अभियान की मॉनिटरिंग की जा रही है. जिसको लेकर यूनिसेफ के जिला समन्वयक रूबी कुमारी के ने जिले के कुचायकोट, पंचदेवरी और कटेया प्रखंड के विभिन्न आरोग्य दिवस सत्र और कोविड-19 टीकाकरण सत्र स्थल पर अभियान की मॉनिटरिंग की.

कोविड-19 टीकाकरण
कोविड-19 टीकाकरण

1 से 2 दिन में खत्म होगा प्रथम चरण
इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रथम चरण का टीकाकरण कार्य 1 से 2 दिन में खत्म हो जाएगा. इसके बाद फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण किया जाएगा. जिसको लेकर डेटाबेस तैयार किया जा रहा है. कोविड-19 टीकाकरण के लक्ष्य को शत प्रतिशत हासिल करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को सिविल सर्जन के द्वारा निर्देश दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः "भारतीय वैक्सीन ने विदेश में लहराया परचम, 40 से ज्यादा देशों ने दिखाई दिलचस्पी"

पूर्व की तरह संचालित है नियमित टीकाकरण
यूनिसेफ के जिला समन्वयक रूबी कुमारी ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण के दौर में भी बच्चों और गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति विभाग पूरी तरह से तत्पर है. इस दौरान भी नियमित टीकाकरण पूर्व की तरह संचालित किया जा रहा है.

'स्वस्थ भविष्य के लिए जरूरी है टीकाकरण'
रूबी कुमारी ने बताया कि सुरक्षित और स्वस्थ भविष्य के लिए टीकाकरण आवश्यक है. इसलिए बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण अवश्य कराना चाहिए. टीकाकरण से विभिन्न प्रकार के संक्रामक रोगों से बचाव होता है और रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है. इससे बच्चों का स्वास्थ्य बेहतर हो सकेगा.

गोपालगंजः वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिले में कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई है. जिसके तहत प्रथम चरण में स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण किया जा रहा है. कोविड-19 टीकाकरण के दौर में भी नियमित टीकाकरण कार्य पहले की तरह संचालित किया जा रहा है. जिले के स्वास्थ अधिकारियों ने टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण कर अभियान की मॉनिटरिंग की.

जिले में टीकाकरण केंद्रों पर अभियान की मॉनिटरिंग की जा रही है. जिसको लेकर यूनिसेफ के जिला समन्वयक रूबी कुमारी के ने जिले के कुचायकोट, पंचदेवरी और कटेया प्रखंड के विभिन्न आरोग्य दिवस सत्र और कोविड-19 टीकाकरण सत्र स्थल पर अभियान की मॉनिटरिंग की.

कोविड-19 टीकाकरण
कोविड-19 टीकाकरण

1 से 2 दिन में खत्म होगा प्रथम चरण
इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रथम चरण का टीकाकरण कार्य 1 से 2 दिन में खत्म हो जाएगा. इसके बाद फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण किया जाएगा. जिसको लेकर डेटाबेस तैयार किया जा रहा है. कोविड-19 टीकाकरण के लक्ष्य को शत प्रतिशत हासिल करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को सिविल सर्जन के द्वारा निर्देश दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः "भारतीय वैक्सीन ने विदेश में लहराया परचम, 40 से ज्यादा देशों ने दिखाई दिलचस्पी"

पूर्व की तरह संचालित है नियमित टीकाकरण
यूनिसेफ के जिला समन्वयक रूबी कुमारी ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण के दौर में भी बच्चों और गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति विभाग पूरी तरह से तत्पर है. इस दौरान भी नियमित टीकाकरण पूर्व की तरह संचालित किया जा रहा है.

'स्वस्थ भविष्य के लिए जरूरी है टीकाकरण'
रूबी कुमारी ने बताया कि सुरक्षित और स्वस्थ भविष्य के लिए टीकाकरण आवश्यक है. इसलिए बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण अवश्य कराना चाहिए. टीकाकरण से विभिन्न प्रकार के संक्रामक रोगों से बचाव होता है और रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है. इससे बच्चों का स्वास्थ्य बेहतर हो सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.