गोपालगंज: जिले में दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य महकमा एक बार फिर से अलर्ट हो गया है. इसके साथ ही जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है. वहीं, जिले के विजयपुर प्रखंड में मरीज मिलने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी ने गांव से लगने वाली सभी सीमाओं को सील कर दिया है.
एक ही परिवार में मिले 2 पॉजिटिव मरीज
कोविड 19 का कहर देशभर में लगातार बढ़ रहा है. हालांकि लॉकडाउन के कारण इसे फैलने से रोकने में कुछ हद तक मदद जरूर मिली है. जिले में भी 2 और कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद ये संख्या बढ़ कर 20 तक पहुच गई है. विजयपुर प्रखंड में एक ही परिवार के दो सदस्यों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होने के बाद एक बार फिर से जिले का स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड में आ गया है.
गांव से लगने वाली सीमाएं सील
पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद विजयपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने दल बल के साथ पॉजिटिव मरीजों के गांव से लगने वाली सीमाओं को पूरी तरह से सील कर दिया है. सीमाओं को बांस-बल्ले सहित ईट से बंद कर दिया गया. लोगों को घरों से बाहर निकलने पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई है. लोगों को लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करने को कहा गया है.