गोपालगंज: कोरोना से गंभीर रूप से संक्रमितों की संख्या को देखते हुए जिला प्रसाशन की ओर से हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में बने जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर में 90 बेडों का आधुनिक सुविधाओं से लैस भवन में मरीजों का इलाज शुरू किया गया है. जिला अधिकारी ने बताया कि इस नये भवन में कोविड मरीजों को हर सुविधाओं के साथ इलाज किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिलावासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिये हर सम्भव कोशिश किया जा रहा है. डीएम ने बताया कि आज सोलह ऐसे मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है जिनकी हालात काफी खराब थी. उन्होंने लोगों से अपील की है कि जरूरी न हो तो अपने घरों से न निकले एवं नियमों का पालन करें.
इसे भी पढ़े: भोजपुर: कोरोना काल में भी डॉक्टर नहीं जा रहे अस्पताल, मरीज बेहाल
जिला प्रशासन की ओर से किया जा रहा प्रयास
जिले में गंभीर रूप से संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से स्थिति कंट्रोल करने के लगातार प्रयास किया जा रहा है. इसी के मद्देनजर प्रशासन ने हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में बने जी एन एम ट्रेनिंग सेंटर को कोरोना मरीजों के इलाज के लिए तैयार किया है. इस भवन में कोविड मरीजों को हर आधुनिक सुविधाओं के साथ इलाज किया जाएगा.
जिला अधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने बताया कि 90 बेडों के साथ इस भवन में मरीजों का इलाज शुरू किया जा रहा है. जिसे आधुनिक तरीके से बनाया गया हैं वहीं उन्होंने वेंटिलेशन के सवाल पर बताया कि टेक्निकल मैन की कमी की बात कही. साथ ही उन्होंने बताया कि आज सोलह ऐसे मरीजों को रिलीज किया गया जो काफी सीरियस थे और उनका इलाज कर हमलोगों ने डिस्चार्ज किया है.
इसे भी पढ़े: प्रवासियों की नहीं हुई कोरोना जांच इसलिए गांव में फैला संक्रमण, गया के ग्रामीण इलाकों में दहशत
एक्सपर्ट नहीं रहने से हो रही परेशानी
हालांकि जिले में कोरोना से लगातार हालत बिगड़ रही है. तो वहीं स्वास्थ्य विभाग संसाधनों की कमी का लगातार रोना रो रहा है. आज जिला अधिकारी ने भी स्वीकार किया कि वेंटिलेटर के एक्सपर्ट नहीं रहने से इलाज में परेशानी का सामना करना पर रह है.