गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के थावे स्थित फ्लाईओवर पर बुधवार को दो मोटरसाइकिल की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई. इस टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए एक युवक को हायर सेंटर रेफर कर दिया.
इसे भी पढ़ेंः Road Accident In Gopalganj: टायर ब्लास्ट होने के बाद अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटा ट्रक, बाइक सवार युवक की मौत
शव का पोस्टमार्टम करायाः मृत युवक की पहचान उचकागांव थाना क्षेत्र के छोटका पिपराही गांव निवासी बाबू जान मियां के बेटा मोहम्मद सलाउद्दीन के रूप में की गई. जबकि जख्मियों में सलाउद्दीन का मौसेरा भाई सिवान जिले के फकरुदीनपुर गांव निवासी तैयब हुसैन का बेटा सबरे आलम और उचकागांव थाना क्षेत्र के नवादा परसौनी गांव का निवासी अब्दुल मन्नान का बेटा राशिद सिद्दीकी है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.
क्या है मामला: घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि एक मोटरसाइकिल पर मोहम्मद सलाउद्दीन और उसका मौसेरे भाई सबरे आलम अपने गांव से थावे जा रहे थे. वही नवादा परसौनी गांव निवासी रशीद सिद्दीकी मोटरसाइकिल से विपरीत दिशा से आ रहा था. थावे ओवर ब्रिज के पास दोनों बाइक आपस में टकरा गयी. टक्कर लगते ही तीनों मौके पर गिर गए. गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
डॉक्टर ने मृत घोषित कियाः स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया जहां सलाउद्दीन को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. सदर अस्पताल में तबरे आलम और मो राशिद सिद्दीकी का इलाज कराया गया. वहीं रशीद सिद्दीकी को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. हादसे के बाद मृतक के परिजनों के यहां कोहराम मच गया.