गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज की रहने वाली रिया सिंह ने राज्य स्तरीय पारा ताइक्वांडो प्रतियोगिता (state level Para Taekwondo competition ) में गोल्ड मेडल जीतने में सफलता पायी है. रिया को बिहार पारा ताइक्वांडो संघ द्वारा मुजफ्फरपुर में आयोजित फर्स्ट बिहार पारा ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2021 में गोल्ड मेडल मिला है. अब वह राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधत्व करेगी.
इन्हें भी पढ़ें- आज CM नीतीश का जनता दरबार, गृह- सामान्य प्रशासन समेत इन विभागों की सुनेंगे शिकायतें
रिया गोपालगंज जिले के बरौली प्रखण्ड के रामपुर गांव के निवासी स्व उपेन्द्र सिंह की पुत्री है. पिता की मौत के बाद रिया की मां प्रियंका अपने दो बेटियों का देख भाल कर रही हैं. रिया दो बहनों में सबसे छोटी है. रिया की सफलता पर गांव और परिवार के लोगों में खुशी की लहर है. जिले और अपने-मां बाप का नाम रोशन करने के साथ-साथ रिया ने नये खिलाड़ियों में जोश भरने का काम किया है. वहीं रिया के इस सफलता पर परिवार व पारा ताइक्वांडो के जिला इंचार्ज विनीत कुमार शर्मा फुले नहीं समा रहे हैं.
इन्हें भी पढ़ें- JEE एडवांस की परीक्षा हुई संपन्न, Paper-2 ने छात्रों को किया परेशान
गोपालगंज ताइक्वांडो संघ के सचिव कमल कुमार पटेल ने बताया कि रिया के इस उपलब्धि से ताइक्वांडो खिलाड़ियों में काफी उत्साह है. रिया गोपालगंज से पारा ताइक्वांडो प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले पहली महिला खिलाड़ी है. गोपालगंज पारा ताइक्वांडो के जिला इंचार्ज विनीत कुमार शर्मा ने बताया कि रिया सिंह ने गोपालगंज जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए गोल्ड मेडल जीता है, अब वह राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधत्व करेगी.