गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में पुलिस ने बेहतर कार्यशैली का उदाहरण पेश किया है. गोपालगंज पुलिस की सायबर सेल इकाई ने जिले में चोरी हुए, गुम हुए और छिनैती किये हुए 80 मोबाइल फोन को तकनीकी दक्षता से बरामद करने में शानदार सफलता हासिल की है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने सभी बरामद मोबाइल फोन को उसके मालिकों को वापस लौटा दिया है. अपना मोबाइल वापस पाकर सभी के चेहरे खिल उठे. लोगों ने एसपी और पूरी टीम के प्रति आभार जताया है.
ये भी पढ़ें: Gopalganj News: प्रेमिका की होने वाली थी शादी.. रेलवे ट्रैक पर मिला प्रेमी का शव
80 मोबाइल फोन बरामद : एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया की जन सुनवाई के क्रम में जनता से मोबाइल गुम होने की शिकायत प्राप्त होती थी. इसी क्रम में गोपालगंज पुलिस के द्वारा हेल्पलाइन नम्बर 9470092879 जारी किया गया था. जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर पर कई शिकायतें दर्ज की गई. थाना पर भी कुछ शिकायतें दर्ज की गई थी. मोबाइल गुम होने की प्राप्त शिकायतों को नव गठित मोबाइल रिकवरी टीम के द्वारा तकनीकी अनुसंधान और थाना के सहयोग से कुल 80 मोबाइल फोन बरामद किया गया.
बरामद मोबाइल की कीमत करीब 15 लाख : एसपी ने बताया कि बरामद मोबाइल जिसकी कीमत लगभग 15 लाख बताई जा रही है. जिसे बरामद किया गया है. इसमें कई पुलिसकर्मी, पत्रकार, शिक्षक, विशेष लोक अभियोजक इत्यादि का भी मोबाइल बरामद किया गया है. उक्त सभी बरामद मोबाइल फोन को संबंधित मोबाइल धारकों के बीच सोमवार को वितरित किया गया है.
पहले फेज 52 मोबाइल बरामद किया गया था: एसपी स्वर्ण प्रभात की यह पहल दूसरे फेज में भी काफी कारगर साबित हुई पहले फेज 52 मोबाइल बरामद किया गया था. वही दूसरे फेज में 80 मोबाइल फोन बरामद किया और बरामद मोबाइल के मालिक को अपने कार्यालय में बुलाकर एसपी ने उन्हें सुपुर्द कर दिया. अपनी खोई हुई मोबाइल पाकर लोगों ने कहा की मुझे उम्मीद नहीं थी की मेरा मोबाइल मिल पाएगा, लेकिन खोई हुई मोबाइल पाकर काफी खुश हूं.