गोपालगंज: बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Prohibition Law) का इस्तेमाल पुलिस अधिकारी किस तरह आम लोगों को फंसाने में कर रहे हैं इसकी बानगी गोपालगंज (Gopalganj) में वायरल हुए एक ऑडियो में सुनी जा सकती है. ऑडियो में एक पुलिस अधिकारी शराब तस्करी के मामले में पिता-पुत्र को फंसाने और उन्हें दारोगा की ताकत दिखाने की बात करते सुने जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें- VIDEO: 2 नाबालिग को पोल से बांधकर घंटों लाठियां बरसाते रहे दबंग, हैंडपंप चोरी का आरोप
ऑडियो वायरल होने के बाद जिले का पुलिस महकमा हरकत में आया. एसपी आनंद कुमार ने मामले की जांच का आदेश सदर एसडीपीओ नरेश पासवान को दिया. मामला यादोपुर थाना का है. यहां से एक एसआई ललन शर्मा पर जमीन विवाद मामले में पक्षपात करने और विरोध किए जाने पर पिता-पुत्र को शराब तस्करी के मामले में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगा है.
वायरल ऑडियो में कथित तौर पर एसआई ललन शर्मा राजू बाबू नाम के एक व्यक्ति से बात कर रहे हैं. राजू कह रहा है कि वह राणा सिंह और उसके पिता को ललन सिंह के सामने यादोपुर थाने में बातचीत के लिए पेश कर देगा. जवाब में एसआई ने कहा कि दोनों को थाने न ले जाएं वरना उन्हें सलाखों के पीछे डाल देंगे.
एसआई ने बातचीत के दौरान यह भी कहा, 'मैं हरिहरपुर गांव गया था. बाप-बेटे ने घर का दरवाजा नहीं खोला. मैं एक-दो दिन में शराब जब्त कर लूंगा और फिर उन्हें शराब तस्करी के मामले में फंसा दूंगा. इन लोगों ने दारोगा की ताकत नहीं देखी है.' ऑडियो में एसआई द्वारा वर्दी फटने के मामले को दबाने के बदले सेवा पानी (रिश्वत) मांगने संबंधी बात भी कही गई है.
बता दें कि पीड़ित युवक राणा प्रताप सिंह का जमीन विवाद गांव के एक व्यक्ति से चल रहा है. इसी विवाद के चलते राणा ने यादोपुर थाना में गुहार लगाई थी. आवेदन पर जांच करने एसआई ललन शर्मा पहुंचे थे. पीड़ित ने आरोप लगाया कि ललन शर्मा ने विपक्षी पार्टी से रिश्वत ले लिया और उल्टा उसपर दबाव बनाने लगे.
जब युवक ने दोबारा थाना में गुहार लगाई तो पिता-पुत्र को शराब के मामले में फंसाने की धमकी दी जाने लगी. युवक ने ऑडियो को लेकर एसपी से गुहार लगाई है. इस संबंध में एसआई ललन शर्मा ने कहा कि मुझे फंसाने की कोशिश की जा रही है. वे लोग मुझे बदनाम कर रहे हैं.
"एक ऑडियो संज्ञान में आया है. कथित ऑडियो हमारे एक पदाधिकारी का बताया जा रहा है. आरोप लगाया गया है कि इन्होंने किसी को धमकी दी थी कि शराब के गलत मामले में फंसा देंगे. गोपालगंज पुलिस शराबबंदी कानून का पालन कराने में लगी है. कानून का अगर दुरुपयोग किसी भी पदाधिकारी द्वारा किया जाता है तो उसपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. एसडीपीओ सदर को इस पूरे घटनाक्रम की जांच सौंपी गई है. रिपोर्ट मिलने पर कार्रवाई की जाएगी."- आनंद कुमार, एसपी, गोपालगंज
नोट- ईटीवी भारत वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता.
यह भी पढ़ें- देसी जुगाड़, 4 दिनों तक इंजीनियरों की मेहनत, तब जाकर उड़ा 'चिनूक'