ETV Bharat / state

Gopalganj News: जीजा ने ही की थी ललिता की हत्या, बना रहा था बहाने

12 जून को गोपालगंज (Gopalganj) में हुई ललिता हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक उसके जीजा ने ही गोली मारकर हत्या की थी. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

ललिता हत्याकांड का खुलासा
ललिता हत्याकांड का खुलासा
author img

By

Published : Jun 15, 2021, 9:25 PM IST

गोपालगंज : बिहार के गोलालगंज (Gopalganj) जिले के उचकागांव थाना (Uchkagaon Police Station) क्षेत्र के लुहसी गांव निवासी ललिता कुमारी हत्याकांड (Lalita Kumari murder case) काे पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि जीजा ने ही गोली मारकर हत्या की थी. उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

ये भी पढ़ें- Gopalganj Crime: नहीं मिले दहेज के पांच लाख तो कर दी विवाहिता की गला घोंटकर हत्या

ऐसे हुआ खुलासा
दरअसल, मृतका की मां ने थाने में जो आवेदन दिया है. उसमें कहा गया है कि गोली मारकर हत्या की गई है. उसके आधार पर पुलिस जांच कर रही थी. पुलिस जब ललिता के घर जांच को पहुंची तो एक चौकी के नीचे खून देखा. पूछताछ करने पर मौजूद लोगों ने बताया कि ललिता गिर गई थी. जिसके बाद उसके जीजा बोलेरो गाड़ी से उसे सदर अस्पताल ले गए थे.

पुलिस ने जब जीजा रामबाबू उर्फ राजा भगत से बात की तो उसने बताया ललिता अपनी बहन के घर से लौट रही थी. तभी 12 जून को झिरवा चिमनी के पास अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. जिसके बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां से डॉक्टरों ने उसे गोरखपुर रेफर कर दिया था. लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया था.

ये भी पढ़ें- गोपालगंज: दिनदहाड़े संदिग्ध अवस्था में युवती को लगी गोली, जांच में जुटी पुलिस

ललीता के परिवार वाले घर में गिरे खून के बाद ग्रामीणों की बातें और जीजा के विरोधाभास से पुलिस को शक हुआ. अधिकारियों ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो जीजा रामबाबू ने गोली मारकर हत्या करने की बात कबूल कर ली. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार को जब्त कर लिया.

गोपालगंज : बिहार के गोलालगंज (Gopalganj) जिले के उचकागांव थाना (Uchkagaon Police Station) क्षेत्र के लुहसी गांव निवासी ललिता कुमारी हत्याकांड (Lalita Kumari murder case) काे पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि जीजा ने ही गोली मारकर हत्या की थी. उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

ये भी पढ़ें- Gopalganj Crime: नहीं मिले दहेज के पांच लाख तो कर दी विवाहिता की गला घोंटकर हत्या

ऐसे हुआ खुलासा
दरअसल, मृतका की मां ने थाने में जो आवेदन दिया है. उसमें कहा गया है कि गोली मारकर हत्या की गई है. उसके आधार पर पुलिस जांच कर रही थी. पुलिस जब ललिता के घर जांच को पहुंची तो एक चौकी के नीचे खून देखा. पूछताछ करने पर मौजूद लोगों ने बताया कि ललिता गिर गई थी. जिसके बाद उसके जीजा बोलेरो गाड़ी से उसे सदर अस्पताल ले गए थे.

पुलिस ने जब जीजा रामबाबू उर्फ राजा भगत से बात की तो उसने बताया ललिता अपनी बहन के घर से लौट रही थी. तभी 12 जून को झिरवा चिमनी के पास अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. जिसके बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां से डॉक्टरों ने उसे गोरखपुर रेफर कर दिया था. लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया था.

ये भी पढ़ें- गोपालगंज: दिनदहाड़े संदिग्ध अवस्था में युवती को लगी गोली, जांच में जुटी पुलिस

ललीता के परिवार वाले घर में गिरे खून के बाद ग्रामीणों की बातें और जीजा के विरोधाभास से पुलिस को शक हुआ. अधिकारियों ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो जीजा रामबाबू ने गोली मारकर हत्या करने की बात कबूल कर ली. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार को जब्त कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.