गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित समाधान यात्रा है. डीएम ने इसके लिए जिले के सभी अधिकारियों की बैठक बुलाकर इस यात्रा में किसी भी प्रकार की कमी न रहे इसके लिए कई दिशा-निर्देश दिया है. डीएम के आदेश के बाद सभी अधिकारी और कर्मचारी एक्शन मोड में हैं. बताया जाता है कि आगामी फरवरी महीने में सीएम नीतीश का संभावित समाधान यात्रा होने वाली है. इसके लिए जिला पदाधिकारी नवल किशोर चौधरी के अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में बैठक किया गया.
ये भी पढ़ें- Bihar Caste Census: बिहार में जातीय जनगणना पर लगेगी रोक? हिन्दू सेना के PIL पर SC में आज सुनवाई
सीएम नीतीश कुमार के समाधान यात्रा की संभावना: फरवरी की शुरूआत में ही समाधान यात्रा के तहत सीएम नीतीश को गोपालगंज आने की संभावना है. इस यात्रा के दौरान सभी विभागीय स्तर से योजनाओं एवं कार्यों की पूर्ण रूप से समाप्त करने के लिए बैठक की गयी. डीएम नवल किशोर चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री के परिभ्रमण के दौरान प्रस्तावित दो स्थलों परसौनी खास और सिपाया में प्रशासनिक तैयारियों के साथ ही सभी विभागीय स्तर से कार्यान्वित योजनाओं/कार्यों के उत्कृष्ट प्रदर्शन और बेहतर प्रबंधन के लिए कई प्रकार के आवश्यक निर्देश दिए गए.
डीएम ने दिए कई निर्देश: डीएम ने इसके अलावे बैठक में शामिल सभी अधिकारियों को राशन, पेंशन ,स्वास्थ्य सुविधाएं ,हेलीपैड निर्माण,सड़कों पर बैरिकेडिंग समेत सुरक्षा के कई इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही जिले के दो प्रस्तावित स्थलों के आसपास के सभी सरकारी कार्यालयों ,विद्यालयों में साफ-सफाई ,रंग रोगन ,भवनों की मरम्मती का भी निर्देश दिया गया. बैठक में जल जीवन हरियाली, मनरेगा, जीविका, मत्स्य, कृषि, सहकारिता सहित कई और विभागों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया है.
इस समीक्षा बैठक में जिला पदाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी गोपालगंज और अनुमंडल पदाधिकारी हथुआ को प्रस्तावित स्थल का भौतिक निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है. डीएम ने बताया है कि सीएम नीतीश कुमार के आगमन को लेकर हर तरीके से तैयारियों को पूर्ण कर लिया है.
ये भी पढ़ें- Bihar Caste Census: जातीय जनगणना के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका, 20 जनवरी को होगी सुनवाई