गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज (Gopalganj) शहर के आंबेडकर भवन (Ambedkar Bhawan) में जिले का 49वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान आंबेडकर भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश विष्णुदेव उपाध्याय, जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी व पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
यह भी पढ़ें- VIDEO: दारोगा ने 110 साल की बुजुर्ग महिला को गोद में उठाकर दिलाया वोट
दरअसल, जिला स्थापना दिवस के दौरान आंबेडकर भवन में कई कार्यक्रम आयोजित किये गए. जिसमें स्कूली बच्चों द्वारा कई रंगारंग कार्यक्रम पेश किया. साथ ही ताईक्वांडो से जुड़े बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. इस दौरान डीएम-एसपी व डीजे ने विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका हौसला बढ़ाया. मौके पर मौजूद लोगों को जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक ने सम्बोधित किया.
मीडिया से बात करते हुए जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने जिला स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि जिले का इतिहास गौरवशाली रहा है. हमारा जिला उद्योग समेत विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़े. साथ ही उन्होंने जिले के लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि लोगों को न्याय दिलाने का काम करेंगे.
वहीं जिला एवं सत्र न्यायाधीश विष्णुदेव उपाध्याय ने कहा कि जिले में शांति और समृद्धि बनी रहे. जिलाधिकारी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम से लोगों मे जागरुकता आएगी. जिले में चल रही विकास के कार्यों की जानकारी मिलेगी.
जिले के स्थापना दिवस पर सभी सरकारी व गैर सरकारी प्रतिष्ठानों पर 49 मिट्टी के दीये जलाये जाएंगे. ज्ञातव्य हो कि 2 अक्टूबर 1973 को इस जिले की स्थापना हुई थी. तत्कालीन मुख्यमंत्री और इसी जिले के निवासी अब्दुल गफूर के कार्यकाल में इस जिले की स्थापना हुई थी.
यह भी पढ़ें- गोपालगंज में पानी-पानी हुई जिंदगानी, शहर वासियों की बढ़ी परेशानी