गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में युवक की पिटाई का मामला सामने आया है. युवक ने जो गलती की भी नहीं उसकी सजा ऐसी मिली कि वो अस्पताल में भर्ती हो गया. मामला हथुआ थाना क्षेत्र के सोहागपुर गांव का है. जहां आर्केस्ट्रा देखकर घर लौट रहे एक युवक को कुछ लोगों लाठी-डंडे और ईंट से जमकर पीटा गया. इस पिटाई से जख्मी युवक को तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जख्मी युवक की पहचान हथुआ थाना क्षेत्र के सोहागपुर गांव निवासी शिवचंद्र मांझी के 28 वर्षीय बेटे सोनू कुमार के रूप में की गई है. पिटाई के पीछे की वजह छोटे भाई का प्रेम विवाह बताया जा रहा है.
पढ़ें-Chapra News: छुप-छुपकर मिल रहे थे प्रेमी-प्रेमिका, ग्रामीणों ने पकड़कर करा दी शादी
छोटे भाई ने की शादी, बड़े भाई की हुई पिटाई: दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि जख्मी सोनू कुमार के छोटा भाई 24 वर्षीय मोनू कुमार गांव की ही एक लड़की को दिल दे बैठा था. दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा और दोनों ने शादी करने की ठान ली. दोनों ने एक साथ जीने मरने की कसमें तो खा ली लेकिन लड़की के परिवार के लोग इस रिश्ते को स्वीकार नहीं कर रहे थे. तभी युवक ने अपने परिजनों की रजामंदी ली और प्रेमिका को लेकर घर से भाग गया. जोड़ा जम्मू अपने भाई के पास चला गया. वहां उसने वैष्णो देवी को साक्षी मान कर शादी रचा ली और पति-पत्नी की तरह रहने लगे.
शादी के बाद पहली बार गांव आया जोड़ा: युवक की बहन की शादी 21 मई को हुई जिसमे शामिल होने के लिए विवाहित जोड़ा, लड़के का बड़ा भाई भी अपनी पत्नी के साथ घर पहुंच गया. जिसे देख लड़की की परिजनो का गुस्सा उबाल मार रहा था. लड़की के परिजन प्रेमी पति के अकेला होने का इंतजार कर रहे थे लेकिन वह अकेला नहीं मिल रहा था. इसी बीच युवक सोनू कुमार देर रात आर्केस्ट्रा देख कर घर लौट रहा था तभी लड़की के परिजनों ने उस पर पीछे से लाठी से वार कर दिया. जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. जख्मी अवस्था में उसे तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बहन की शादी में आया था युवक: इस संदर्भ में जख्मी युवक के भाई मोनू कुमार ने बताया कि गांव की ही लड़की से प्यार कर लिया था और उससे शादी करना चाहता था. हालांकि लड़की के परिजन नहीं चाहते थे की हमारी शादी हो. इसको लेकर कई बार हमारी पिटाई भी की गई, फिर भी मैं लड़की को नहीं छोड़ना चाहता था. उसे अपना बनाना चाहता था और अंत में अपने परिवार की रजामंदी से लड़की को भगा कर शादी कर लिया. अपनी बहन की शादी में शामिल होने के लिए आया तो वो मुझे मारने की कोशिश कर रहे थे. जब मैं अकेला नहीं मिल पाया तो मेरे भाई की लाठी-डंडे और ईंट से पिटाई करके जख्मी कर दिया गया.
"मैंने गांव की ही लड़की से प्यार कर लिया था और उससे शादी करना चाहता था. हालांकि लड़की के परिजन नहीं चाहते थे की हमारी शादी हो. इसको लेकर कई बार हमारी पिटाई भी की गई, फिर भी मैं लड़की को नहीं छोड़ना चाहता था. उसे अपना बनाना चाहता था और अंत में अपने परिवार की रजामंदी से लड़की को भगा कर शादी कर लिया. अपनी बहन की शादी में शामिल होने के लिए आया तो वो मुझे मारने की कोशिश कर रहे थे. जब मैं अकेला नहीं मिल पाया तो मेरे भाई की लाठी-डंडे और ईंट से पिटाई कर दी."-मोनू कुमार, पीड़ित का भाई