गोपालगंज: पुलिस ने नगर थाना और मांझा थाना क्षेत्र में छापेमारी कर एटीएम से हेराफेरी करने वाले अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से स्वाइप मशीन, मोबाइल और एटीएम कार्ड बरामद किया गया है.
सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया कि पहले से एटीएम कार्ड के जरिए रुपयों की हेरा-फेरी करने की सूचना मिल रही थी. इसलिए पुलिस इस मामले को लेकर विशेष निगरानी रखी हुई थी. इसी दौरान पुलिस को दो महिलाओं से एटीएम कार्ड हेरा-फेरी कर रुपये निकालने की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. बाद में निशानदेही पर अन्य 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया.
क्लोन बनाकर रुपये की निकासी
गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वो राज्य में घुम-घुमकर एटीएम कार्ड का हेरा-फेरी करता था और क्लोन बनाकर रुपये की निकासी करता था. बता दें कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सारण जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र स्थित मिश्रवलिया गांव निवासी नवनीत सिंह, बलुआ गांव निवासी अनूप कुमार सिंह, कोपा थाना क्षेत्र के कोप बसडीला गांव निवासी रजनीकांत पाण्डेय और झारखण्ड के जमशेदपुर स्थित जुगसलाई थाना क्षेत्र स्थित पुरानी बस्ती रोड सूरत चौक निवासी सागर यादव के रूप में हुई है.