गोपालगंज: जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी और एसपी आनंद कुमार के नेतृत्व में मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान पांच दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए तीन दिनों के लिए दुकानें सील कर दी गई. साथ ही यह हिदायत दी गई कि बिना मास्क के पकड़े जाने पर आगे भी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: सचिवालय में आम लोगों की एंट्री पर बैन, कोरोना को देखते हुए मुख्य सचिव ने लिया फैसला
डीएम और एसपी ने चलाया मास्क चेकिंग अभियान
जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसकी रोकथाम के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग तत्पर है. इस दिशा में सकारात्मक पहल की जा रही है. जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी व पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया.
पांच दुकानों को किया गया सील
इस दौरान चौक-चौराहों पर डीएम, एसपी ने बिना मास्क के घूमने वाले व्यक्तियों का चालान काटा और नियमों का पालन करने की हिदायत दी. जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने मौनिया चौक पर नियमों का पालन नहीं करने वाले पांच दुकानदार पर कार्रवाई करते हुए तीन दिनों के लिए दुकानों को सील कर दिया.
आमजन से कोरोना गाइडलाइन फॉलो करने की अपील
इस बाबत डीएम ने कहा की वर्तमान में कोरोना के संक्रमण में तेजी से वृद्धि हो रही है. इसलिए कोविड संक्रमण से बचाव के लिए इसे व्यवहार में लाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि आमजन से अनुरोध किया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सावधानियां एवं अन्य एहतियात बरतें. नवल किशोर ने कहा कि मास्क चेकिंग एवं वाहन चेकिंग के अभियान के माध्यम से लोगों में जागरूकता आएगी, साथ ही सड़क सुरक्षा के प्रति भी लोग जागरूक होंगे.
यह भी पढ़ें: डीएम का निर्देश, महाराष्ट्र से आने वाले सभी यात्रियों की होगी कोरोना जांच
सब्जी मंडी, बस स्टैंड व भीड़-भाड़ वाले जगहों पर होगी जांच
जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कहा रैपिड एंटीजन किट के माध्यम से जांच में तेजी लायी जाएगी. सब्जी मंडी, बस स्टैंड व भीड़ भाड़ वाले जगहों पर रैपिड एंटिजन किट के माध्यम से जांच की जाएगी. इसके साथ ट्रेन से आने वाले सभी व्यक्तियों की जांच रेलवे स्टेशन पर ही की जाएगी. परिणाम के आधार पर आवश्यकता अनुसार क्वारेंटाइन किया जाएगा. जितनी अधिक जांच होगी, कोरोना संक्रमण के मामलों का पता चलेगा.
यह भी पढ़ें: बेगूसरायः बिना मास्क दुकानदार नहीं देंगे सामान, गाड़ी वाले भी नहीं बैठाएंगे, DM-SP का सख्त निर्देश
यह भी पढ़ें: CM नीतीश ने की कोरोना संक्रमण की समीक्षा, पंचायत स्तर पर क्वारंटाइन सेंटर बनाने का आदेश