गोपालगंज: जिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित चौराव गांव में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इन बदमाशों के पास से भारी मात्रा में हथियार और 21 किलो गांजा बरामद किया गया है.
"जिले में अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नरेश पासवान के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. टीम को निर्देश दिया गया कि अधिक से अधिक अपराधियों के महत्वपूर्ण ठिकानों पर छापेमारी की जाए. साथ ही अवैध शराब की बरामदगी के लिए छापेमारी की जाए और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए उचित कार्रवाई करें."- मनोज कुमार तिवारी, एसपी
2 बदमाश फरार
गठित टीम को नगर थाना क्षेत्र के चौराव गांव स्थित निर्माणाधीन फ्लाईओवर के मुहाने के पास हथियार और मादक पदार्थ के खरीद-फरोख्त की गुप्त जानकारी मिली. इसी सूचना के आधार पर पुलिस छानबीन के लिए पहुंची तो 3 बाइक पर सवार 7 बदमाश मिले. जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया. हालांकि 2 बदमाश फरार हो गए.
बदमाशों के पास से बरामद हथियार
पुलिस ने जब पकड़े गए बदमाशों की तलाशी ली तो कटेया थाना क्षेत्र के छितौना गांव निवासी छोटे लाल सिंह के पास एक लोडेड देसी निर्मित कार्बाइन बरामद की गई. जिसको अनलोड करने पर उसके मैगजीन से 9 एमएम का जिंदा कारतूस बरामद हुआ. वहीं, उसके पास से एक डोंगल भी बरामद किया गया. इसके अलावा मगहिया टोला गांव निवासी आमिर कुमार के पास से एक लोडेड पिस्तौल के साथ 7.65 एमएम का 10 जिंदा कारतूस बरामद किया गया. ओलिपुर गांव निवासी विकास दुबे की जब तलाशी ली गई तो एक लोडेड देसी कट्टा, .315 बोर का जिंदा कारतूस और मोबाइल फोन बरामद हुआ. चौतरवां गांव निवासी हरिशंकर साह की जब तलाशी ली गई तो उसके पास से एक लोडेड देशी कट्टा के साथ .315 बोर का जिंदा कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया. साथ ही फुलवरिया थाना क्षेत्र के श्रीपुर गांव निवासी दिलीप साह की जब तलाशी ली गई तो उसके पास से एक लोडेड देशी कट्टा के साथ .315 बोर का जिंदा कारतूस बरामद हुआ. इसके साथ ही एक बाइक पर बंधे 21 किलो गांजा भी बरामद किया गया.
आपराधिक गतिविधि को स्वीकारा
गिरफ्तार इन बदमाशों ने अपनी आपराधिक गतिविधियों को स्वीकार किया है. इसके साथ ही पूर्व के लगभग 10 कांडों जैसे हत्या और हत्या का प्रयास, लूट और रंगदारी सहित कई कांडों का उद्भेदन हुआ.
'आपराधिक गतिविधियों में आएगी कमी'
एसपी ने बताया कि हाल के दिनों में आमेजन ऑफिस में की गई लूट समेत कई आपराधिक गतिविधियों में यह टीम शामिल थी. जिसका उद्भेदन किया गया है. इस टीम का मास्टर माइंड छोटे सिंह उर्फ छोटे लाल कुशवाहा पर करीब 24 मामले दर्ज हैं. लेकिन अब इन गिरफ्तार बदामाशों की वजह से आपराधिक गतिविधियों में कमी आएगी. इन बदमाशों को गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा.
बरामद हथियार
1. कार्बाइन 01
2. देसी कट्टा- 03
3. लोडेड पिस्टल- 01
4. गोली- 03 ( .315 बोर )
5. बाइक- 03
6. ट्रैक्टर- 01
7. गांजा- 21 किलो
8. मोबाइल फोन- 06
9. डोंगल- 01