गोपालगंज: लॉकडाउन के बीच बिहार में अपराध भी चरम पर है. ताजा मामला जिले के हथुआ थाना के रूपनचक गांव का है. जहां बेखौफ बदमाशों ने आरजेडी कार्यकर्ता जेपी यादव के पूरे परिवार पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. अपराधियों ने कार्यकर्ता के परिवार के चार लोगों को गोलियों से भून दिया, जिसमें तीन की मौत हो गई. वहीं, एक की हालत नाजुक है.
घटना में जेपी यादव के माता और पिता की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसके भाई की गोरखपुर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, जेपी यादव का गंभीर हालत में इलाज जारी है. वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है. लोग काफी डर-सहमे हैं.
आरजेडी कार्यकर्ता की हालत गंभीर
गोलीबारी में घायल आरजेडी कार्यकर्ता जेपी यादव को शुरुआती इलाज के बाद गंभीर हालत में गोरखपुर रेफर किया गया है. जहां उसका इलाज जारी है. इधर, पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. हालांकि पुलिस इस मामले पर अभी कुछ भी कहने से बच रही है.