गोपालगंज: जिले में आगलगी की घटना लगातार बढ़ती जा रही है. ताजा मामला उचकागांव प्रखण्ड के परसौनी खास गांव की है, जहां नहर किनारे झोपड़ी बनाकर रह रहे दलितों के घर में आग लग गई. इस दौरान 30 से ज्यादा झोपड़ियां, नकद, कपड़ा, मवेशी और अनाज जल गए. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि दलित बस्ती के राजेन्द्र राम की झोपड़ी में अचानक आग लग गई.
ये भी पढ़े- बिहार में लॉकडाउन लगेगा या नहीं? DM-SP के साथ बैठक कर सीएम नीतीश करेंगे फैसला
आग लगने से 30 झोपड़ियां जलकर खाक
आग किस वजह से लगी अभी लोग कुछ समझ पाते तब तक आग की लपटों ने कई झोपड़ियों को अपने आगोश में ले लिया. देखते ही देखते करीब 30 से ज्यादा झोपड़ियां जल कर खाक हो गई. सूचना मिलने पर अग्निशमन के तीन वाहन मौके पर पहुंच गए. अग्निशमन के कर्मियों ने काफी देर के मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़े- कोरोना से हाहाकार: NMCH सुप्रिटेंडेंट बोले- ऑक्सीजन की कमी से मर जाएंगे मरीज, मुझे पद मुक्त करे सरकार
पीड़ितों को मिलेगा मुआवजा
घटना की सूचना पर उचकागांव सीओ रवीश कुमार, पुलिस पदाधिकारी मतीन अहमद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए, तथा आग से हुए नुकसान का जायजा लिया. साथ ही पीड़ितों से मिलकर उनके हालात को जाना. सीओ ने पीड़ितों को तत्काल राहत दिलाने के लिए राजस्व कर्मी को निर्देश दिया. अगलगी के इस घटना में दो परिवारों की आने वाली खुशियों को मातम में बदल दिया है. अग्नि पीड़ितों में विश्वनाथ राम व हरेन्द्र राम भी शामिल हैं. इन दोनों के घर पर शादी की तैयारी चल रही थी, लेकिन आग ने सब कुछ बर्बाद कर दिया.