ETV Bharat / state

Gopalganj News: अंकित हत्याकांड में पुलिस की कार्रवाई, 250 उपद्रवियों पर FIR दर्ज - Gopalganj Ankit Murder Case

गोपालगंज में अंकित हत्याकांड में प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है. 250 उपद्रवियों पर एफआईआर दर्ज की गई है. दरअसल क्रिकेट खेलने के लिए अंकित और उसके दोस्तों में विवाद हुआ. उसी समय गुस्से में अंकित के कुछ सनकी दोस्तों ने हमला कर दिया. घायल होने के बाद अंकित को लेकर अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टर ने कहा कि इसकी मौत हो गई है. इसके मौत की खबर मिलने पर ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा और पत्थरबाजी भी की थी.

गोपालगंज में अंकित हत्याकांड में 250 लोगों पर प्राथमिकी
गोपालगंज में अंकित हत्याकांड में 250 लोगों पर प्राथमिकी
author img

By

Published : Jan 31, 2023, 8:08 AM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में अंकित हत्याकांड के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल काटा. नगर थाना के पसरमा गांव निवासी छात्र अंकित की हत्या के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर पत्थरबाजी की. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पत्थरबाजी करने वाले करीब 250 अज्ञात उपद्रवियों पर एफआईआर दर्ज ही. जिसमें कुल 39 लोग नामजद और 211 अज्ञात शामिल हैं. नगर थानाध्यक्ष ललन कुमार के बयान पर 39 को नामजद और 211 अज्ञात पर एफआईआर दर्ज करने के बाद छानबीन में पुलिस जुट गई है.

ये भी पढ़ें- Gopalganj Crime News: क्रिकेट खेलने के विवाद में युवक की हत्या, तीन अन्य लोगों को भी चाकू गोदा


कई लोगों पर एफआईआर दर्ज: जिले के पसरामा गांव में पिछले शुक्रवार की शाम में क्रिकेट खेलने के कारण बच्चों में विवाद हो गया. इस विवाद में एक छात्र की हत्या हो गई थी. इसके साथ ही तीन और मौजूद लोगों पर चाकू से वार किया गया. इसके बाद सभी को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉकटरो ने अंकित को मृत घोषित कर दिया. वहीं उन तीन घायलों का इलाज जारी है. वहीं अंकित की मौत के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने पथराव किया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कई राउंड हवाई फायरिंग भी की.

सात लोगों की हुई गिरफ्तारी: पदाधिकारियों सहित कई थानों की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पथराव और हवाई फायरिंग के बाद स्थिति को नियंत्रित किया. नगर थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बयान पर 39 को नामजद, जबकि 211 अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज किया है. उसी मामले में पुलिस ने उपद्रवियों की तलाशी शुरू कर दी है. जबकि सारे उपद्रवी घर छोड़कर फरार बताए जा रहे है. बता दें कि जिस दिन अंकित की हत्या की गई थी. उसी दिन पुलिस ने कुल 15 लोगों पर एफआईआर दर्ज करने के बाद कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया था.

शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी: इस मामले में शेष आठ आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस गोपालगंज, सिवान, पश्चिमी चंपारण, यूपी के कुशीनगर और देवरिया के इलाकों में छापेमारी करने में जुटी है. फिलहाल आरोपियों के घर पर पुलिस की टीम इश्तेहार लगा रही है. जिसमें साफ किया गया है कि अगर इश्तेहार लगाने के बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आते, तब उनके घर में 24 घंटे के भीतर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः नशेड़ी पति ने की दहेज के लिए पत्नी की हत्या, भाई ने 4 लोगों पर दर्ज कराई FIR


गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में अंकित हत्याकांड के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल काटा. नगर थाना के पसरमा गांव निवासी छात्र अंकित की हत्या के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर पत्थरबाजी की. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पत्थरबाजी करने वाले करीब 250 अज्ञात उपद्रवियों पर एफआईआर दर्ज ही. जिसमें कुल 39 लोग नामजद और 211 अज्ञात शामिल हैं. नगर थानाध्यक्ष ललन कुमार के बयान पर 39 को नामजद और 211 अज्ञात पर एफआईआर दर्ज करने के बाद छानबीन में पुलिस जुट गई है.

ये भी पढ़ें- Gopalganj Crime News: क्रिकेट खेलने के विवाद में युवक की हत्या, तीन अन्य लोगों को भी चाकू गोदा


कई लोगों पर एफआईआर दर्ज: जिले के पसरामा गांव में पिछले शुक्रवार की शाम में क्रिकेट खेलने के कारण बच्चों में विवाद हो गया. इस विवाद में एक छात्र की हत्या हो गई थी. इसके साथ ही तीन और मौजूद लोगों पर चाकू से वार किया गया. इसके बाद सभी को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉकटरो ने अंकित को मृत घोषित कर दिया. वहीं उन तीन घायलों का इलाज जारी है. वहीं अंकित की मौत के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने पथराव किया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कई राउंड हवाई फायरिंग भी की.

सात लोगों की हुई गिरफ्तारी: पदाधिकारियों सहित कई थानों की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पथराव और हवाई फायरिंग के बाद स्थिति को नियंत्रित किया. नगर थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बयान पर 39 को नामजद, जबकि 211 अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज किया है. उसी मामले में पुलिस ने उपद्रवियों की तलाशी शुरू कर दी है. जबकि सारे उपद्रवी घर छोड़कर फरार बताए जा रहे है. बता दें कि जिस दिन अंकित की हत्या की गई थी. उसी दिन पुलिस ने कुल 15 लोगों पर एफआईआर दर्ज करने के बाद कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया था.

शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी: इस मामले में शेष आठ आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस गोपालगंज, सिवान, पश्चिमी चंपारण, यूपी के कुशीनगर और देवरिया के इलाकों में छापेमारी करने में जुटी है. फिलहाल आरोपियों के घर पर पुलिस की टीम इश्तेहार लगा रही है. जिसमें साफ किया गया है कि अगर इश्तेहार लगाने के बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आते, तब उनके घर में 24 घंटे के भीतर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः नशेड़ी पति ने की दहेज के लिए पत्नी की हत्या, भाई ने 4 लोगों पर दर्ज कराई FIR


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.