ETV Bharat / state

गोपालगंज: राष्ट्र ध्वज के अपमान मामले में महिला पर FIR दर्ज - गोपालगंज में राष्ट्र ध्वज के अपमान पर एफआईआर

गोपालगंज में राष्ट्र ध्वज के अपमान मामले में महिला पर एफआईआर दर्ज किया गया है. बता दें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर महिला ने झंडा फहराने का विरोध किया था.

gopalganj
महिला पर FIR दर्ज
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 9:23 PM IST

गोपालगंज: पंचदेवरी प्रखंड के भाट पोईया गांव के एक स्कूल में महिला की ओर से किये गए राष्ट्र ध्वज का अपमान महंगा पड़ गया. इस ममाले में स्कूल के प्राचार्य ने महिला पर राष्ट्र ध्वज के अपमान और जाति सूचक बात बोलने का आरोप लगाकर कटेया थाना में मामला दर्ज कराया है.

ध्वजा रोहण का कार्यक्रम
बता दें 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले के पंचदेवरी प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में सरकार के निर्देशानुसार शिक्षकों ने ध्वजा रोहण का कार्यक्रम आयोजित किया था. तभी इसी गांव के निवासी बैजनाथ गोस्वामी की पत्नी प्रेम कुमारी देवी ने मौके पर पहुंच कर हंगामा करना शुरू कर दिया और झंडा फहराने का विरोध करने लगी.

झंडा फहराने का विरोध
उस समय राष्ट्र गान गाया जा रहा था. जिसको लेकर किसी ने कुछ नहीं बोला. महिला लगातार झंडा फहराने का विरोध कर रही थी. झंडा के चारों ओर लगाए गए ईंट को उखाड़ कर फेंकने लगी. तभी किसी ने महिला की इस हरकत को अपने कैमरे में कैद कर लिया.

महिला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
महिला ध्वज को भी उखाड़ने की कोशिश कर रही थी. लेकिन वीडियो बनते देख उखाड़ नहीं सकी. इसके बाद स्कूल के प्रधानाध्यापक हथुआ थाना क्षेत्र के रैपुरा गांव निवासी मोतीलाल राम ने कटेया थाना में आवेदन देकर प्रेम कुमारी देवी के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने, राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने और दलित उत्पीड़न एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करवाया है.

जांच में जुटी पुलिस
पुलिस मामले की जांच कर रही है. महिला की इस हरकत के बारे में बताया जाता है कि महिला के पूर्वजों ने स्कूल के जमीन को दान में दिया था. जिसपर महिला हमेशा अपना दावा करती है. महिला का कहना था कि इस स्कूल की मालिक मैं हूं और इसमें झंडा फहराने का अधिकार मेरा है. दूसरा कोई नहीं फहराएगा.

गोपालगंज: पंचदेवरी प्रखंड के भाट पोईया गांव के एक स्कूल में महिला की ओर से किये गए राष्ट्र ध्वज का अपमान महंगा पड़ गया. इस ममाले में स्कूल के प्राचार्य ने महिला पर राष्ट्र ध्वज के अपमान और जाति सूचक बात बोलने का आरोप लगाकर कटेया थाना में मामला दर्ज कराया है.

ध्वजा रोहण का कार्यक्रम
बता दें 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले के पंचदेवरी प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में सरकार के निर्देशानुसार शिक्षकों ने ध्वजा रोहण का कार्यक्रम आयोजित किया था. तभी इसी गांव के निवासी बैजनाथ गोस्वामी की पत्नी प्रेम कुमारी देवी ने मौके पर पहुंच कर हंगामा करना शुरू कर दिया और झंडा फहराने का विरोध करने लगी.

झंडा फहराने का विरोध
उस समय राष्ट्र गान गाया जा रहा था. जिसको लेकर किसी ने कुछ नहीं बोला. महिला लगातार झंडा फहराने का विरोध कर रही थी. झंडा के चारों ओर लगाए गए ईंट को उखाड़ कर फेंकने लगी. तभी किसी ने महिला की इस हरकत को अपने कैमरे में कैद कर लिया.

महिला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
महिला ध्वज को भी उखाड़ने की कोशिश कर रही थी. लेकिन वीडियो बनते देख उखाड़ नहीं सकी. इसके बाद स्कूल के प्रधानाध्यापक हथुआ थाना क्षेत्र के रैपुरा गांव निवासी मोतीलाल राम ने कटेया थाना में आवेदन देकर प्रेम कुमारी देवी के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने, राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने और दलित उत्पीड़न एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करवाया है.

जांच में जुटी पुलिस
पुलिस मामले की जांच कर रही है. महिला की इस हरकत के बारे में बताया जाता है कि महिला के पूर्वजों ने स्कूल के जमीन को दान में दिया था. जिसपर महिला हमेशा अपना दावा करती है. महिला का कहना था कि इस स्कूल की मालिक मैं हूं और इसमें झंडा फहराने का अधिकार मेरा है. दूसरा कोई नहीं फहराएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.