गोपालगंज: कटेया थाना अंतर्गत पैक्स अध्यक्ष शंभू जायसवाल की चाकू गोदकर हत्या के अभी महीने भी नहीं बीते हैं, कि चाकूबाजी की दूसरी घटना ने लोगों के मन में खौफ पैदा कर दिया है. ताजा मामला गोपालपुर थाना के तारा नरहवा कुटी बाजार का है. जहां दुकान मालिक अंकुर राय के सालों से बकाया किराया मांगने पर किराएदार नारायण शाह और सहयोगी बिरेंद्र राय ने चाकू मारकर बुरी तरह घायल कर दिया. घायल अंकुर राय को सदर अस्पताल गोपालगंज में भर्ती करवाया गया.
'किराया मांगने पर किया गाली गलौज'
दुकान मालिक अंकुर राय ने बताया कि जब वह किराया मांगने गया तो आरोपी किराएदार गाली गलौज करने लगा. जब दुकान मालिक ने आरोपी का विरोध किया तो, अकेला देख आरोपियों ने उसके पेट में चाकू मार दिया. जिससे वह बुरी तरह घायल होकर दर्द से छटपटाते हुए जमीन पर गिर पड़ा.
![Injured shop owner Ankur Rai](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4278532_gopalganj_2.png)
गंभीर हालत में गोरखपुर रेफर
घायल अवस्था में अंकुर राय को लेकर परिजन सदर अस्पताल गोपालगंज पहुंचे. जहां अंकुर राय की गंभीर हालत को देखते हुए उसे गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया. फिलहाल गोपालपुर थाने की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
![sadar hospital gopalpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4278532_gopalganj.png)