गोपालगंज : नगर थाना क्षेत्र के कररिया नया टोला गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक पक्ष के चार और दूसरे पक्ष के दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आसपास के लोगों ने दोनों पक्ष के घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
दरअसल, कररिया नया टोला गांव निवासी दीपक कुमार यादव और उसके पड़ोसी लक्ष्मी देवी के बीच पिछले कुछ समय से भूमि विवाद चल रहा था. इसी विवाद को लेकर बुधवार को दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए. मारपीट के दौरान कुछ लोगों ने लाठी डंडे व लोहे के रॉड से हमला कर एक पक्ष के लक्ष्मी देवी, पूनम कुमारी, राहुल कुमार सहित चार लोगों को घायल कर दिया.
ये भी पढ़ें- गोपालगंज: 50 वर्षीय व्यक्ति पर लगा नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का आरोप, आरोपी गिरफ्तार
वहीं दूसरे पक्ष से दीपक कुमार यादव और उसकी मां ललिता देवी घायल हो गईं. घटना के बाद आसपास के लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों की देखरेख में दोनों पक्ष के घायलों का इलाज चल रहा है. सूचना मिलने के बाद नगर थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंच कर दोनों पक्ष के घायलों का बयान दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है.