गोपालगंज: माझा थाना क्षेत्र के कोईनी गांव के पास एक अज्ञात वाहन के धक्के से मोटरसाइकिल सवार दो युवक बुरी तरह जख्मी हो गए. जिसमें एक की मौत हो गई वहीं दूसरा युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. जख्मी अवस्था में एक युवक को स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया है.
पढ़ें- Bihar News : दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड पर बड़ा हादसा, मालगाड़ी की 3 बोगी पलटी
अज्ञात वाहन ने युवक को मारा धक्का: मृतक की पहचान बेतिया जिले के जैकटिया थाना क्षेत्र के मझौलिया गांव निवासी विक्रम सहनी के बेटे किशोर सहनी के रूप में की गई है. वहीं जख्मी युवक माघी निमुइया गांव निवासी कुमन सहनी का बेटा सोना कुमार है. दरअसल इस संदर्भ में बताया जाता है, कि एक मोटरसाइकिल पर सवार दोनों युवक कोइनी गांव के पास 27 पर अपने रिश्तेदार को बस पर चढ़ाने गए थे. इसी बीच जैसे ही दोनों बाइक पर सवार होकर सड़क पार कर रहे थे, तभी एक अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने जोरदार धक्का मार दिया. घटना के बाद अज्ञात वाहन सवार मौके से फरार हो गया.
अस्पताल ले जाते वक्त मौत: धक्का लगते ही दोनों युवक मौके पर ही गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गए और लहूलुहान हो गए. स्थानीय लोगों की नजर जख्मी अवस्था में पड़े युवकों पर पड़ी तो उसे तत्काल इलाज के लिए माझा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने तत्काल उसे बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया. गोपालगंज सदर अस्पताल पहुंचे युवक को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने किशोर सहनी की स्थिति गंभीर होते देख तत्काल बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया लेकिन गोरखपुर जाने के दौरान किशोर सहनी की रास्ते में ही मौत हो गई.
चार बच्चों के सिर से उठा पिता का साया: मौत होने के बाद उसे गोपालगंज सदर अस्पताल में लाया गया जहां पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया. बताया जाता है कि किशोर पेशे से राजमिस्त्री का काम करता था और अपने साढू के घर अष्टयाम पूजा में शामिल होने के लिए माघी निमुईया गांव आया था. इसी बीच साढू के बेटे के साथ ही वह मोटरसाइकिल पर सवार होकर कोईनी गया था. इसी बीच वह हादसे का शिकार हो गया. परिजनो ने बताया कि वह अपनी झोपड़ी को देखकर हमेशा कहा करता था कि पैसे कमा कर सबसे पहले मैं अपना पक्का मकान बनाऊंगा. लेकिन सड़क हादसे में मौत होने के बाद उसका सपना अधूरा रह गया. मृतक के चार मासूम बच्चे हैं, जिनके सिर से पिता का साया हमेशा के लिए उठ गया.
"साढू के घर गए थे. बाइक से किसी को छोड़ने बस स्टैंड गए थे. उसी दौरान रोड पार करने के समय अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी."- मृतक के परिजन