गोपालगंज: सरकार की ओर से किसानों को विभिन्न योजनाओं का लाभ देने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई है. साथ ही किसान अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर सरकार के पंजी में अपना नाम दर्ज करा सकें. साथ ही सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकें. बावजूद इसके आलम यह है कि जिला नगर परिषद के किसान सरकारी योजनाओं से वंचित है. बता दें कि जिला नगर परिषद में कुल 28 वार्ड हैं. जिनमे 9 वार्डों के किसानों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा है.
'28 में केवल 19 वार्ड ही वेबसाइट पर मौजूद'
बताया जा रहा है कि 9 वार्डों का वेबसाइट पर कोई ऑप्शन नहीं खुल रहा है. जिसके कारण इन वार्डों के किसान सरकार की ओर से संचालित, किसान सम्मान योजना, अनुदानित बीज, यूरिया समेत विभिन्न योजनाओं का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं. वहीं मौके पर मौजूद किसान रजिस्ट्रार शम्भू सिंह ने कहा कि नगर के एक से 19 तक के वार्डों का ही वेबसाइट ऑप्शन शो कर रहा है. जिससे हम किसानों का रजिस्ट्रेशन करने से वंचित रह गए हैं.
'समस्या से जूझ रहे हैं किसान'
मामले में किसानों का रजिस्ट्रेशन करने वाले मुकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि यह समस्या करीब एक वर्ष से बनी हुई है. दर्जनों की संख्या में रोजाना किसान आकर मायूस होकर चले जाते हैं. क्योंकि 19 के बाद का ऑप्शन ही नहीं आता. वहीं, इस समस्या से जूझ रहे किसान अनूप शर्मा ने कहा किसान रजिस्ट्रेशन नहीं होने से सैकड़ों किसान सरकार के योजनाओं से वंचित हैं. मैं वार्ड नंबर 24 का निवासी हूं. मेरा साइट पर ऑप्शन नहीं आने से किसान रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा है.