ETV Bharat / state

Gopalganj News: गाजे-बाजे के साथ हाथी पर बैठाकर बीडीओ को दी विदाई, मुखिया संघ ने कहा- 'नहीं आया था ऐसा अधिकारी'

author img

By

Published : Jul 13, 2023, 6:50 PM IST

Updated : Jul 13, 2023, 8:06 PM IST

पदाधिकारियों का आना-जाना लगा रहता है, परंतु कुछ पदाधिकारी ऐसे होते हैं जो अपने कार्य की बदौलत छाप छोड़ जाते हैं. लोग भूल नहीं पाते हैं. ऐसा ही एक मामला आज गोपालगंज में देखने को मिला. कुचायकोट प्रखंड की पंचायत के मुखियाओं ने बीडीओ को ऐसी विदाई दी कि यादगार बन गयी. पढ़ें, विस्तार से.

बीडीओ को हाथी पर बैठाकर विदायी दी
बीडीओ को हाथी पर बैठाकर विदायी दी
बीडीओ को हाथी पर बैठाकर विदाई दी.

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट प्रखंड परिसर में आज गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी को अभूतपूर्व विदाई दी गयी. विदाई कार्यक्रम का आयोजन मुखिया संघ के द्वारा किया गया. बीडीओ वैभव शुक्ला को हाथी पर बैठाकर भ्रमण कराया गया. मुखिया संघ का कहना था कि बीडीओ ने सबके साथ समान व्यवहार किया. विकास कार्यों में रूचि ली.

इसे भी पढ़ेंः Gopalganj News: बीजेपी MLC के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, आलिशान बंगले की चाहरदीवारी तोड़ी

"स्थानांतरण व सेवानिवृत्ति एक प्रक्रिया है. वैभव शुक्ल एक बहुत ही अच्छे अधिकारी थे. कभी भी अपने क्षेत्र के लोगों की समस्या से घबराये नहीं. बहुत अच्छी तरह से अपने तीन साल का कार्यकाल पूरा किया. ऐसे प्रखंड पदाधिकारी कुचायकोट प्रखंड में कभी नहीं आये थे."- धीरज सिंह, मुखिया संघ के अध्यक्ष

फूलमाला पहना कर सम्मानित कियाः गुरुवार को मुखिया संघ द्वारा गाजे बाजे के साथ बीडीओ को हाथी पर बैठकर विदाई दी गई. इसके पूर्व एक विदाई समारोह आयोजित कर पंचायत के मुखियाओं समेत प्रखंड कार्यालय के कर्मियो द्वारा उनके व्यक्तित्व और कृतित्व की चर्चा की गयी. उन्हें फूलमाला पहना कर सम्मानित किया गया. इस दौरान कुचायकोट प्रखंड के सभी पंचायतों के मुखिया, बीडीसी सदस्य और वार्ड के सदस्य मौजूद रहे.

लोग भूल नहीं पाते हैंः मुखिया संघ के अध्यक्ष धीरज सिंह ने कहा कि बीडीओ वैभव शुक्ल एक बहुत ही अच्छे अधिकारी थे. उन्होंने बहुत अच्छी तरह से अपने तीन साल के कार्यकाल को पूरा किया. धीरज सिंह ने कहा कि कुचायकोट प्रखंड में कभी भी ऐसे बीडीओ नहीं आये थे. उन्होंने कहा कि पदाधिकारियों का आना-जाना लगा रहता है, परंतु कुछ पदाधिकारी ऐसे होते हैं जो अपने कार्य की बदौलत छाप छोड़ जाते हैं. लोग भूल नहीं पाते हैं.

बीडीओ को हाथी पर बैठाकर विदाई दी.

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट प्रखंड परिसर में आज गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी को अभूतपूर्व विदाई दी गयी. विदाई कार्यक्रम का आयोजन मुखिया संघ के द्वारा किया गया. बीडीओ वैभव शुक्ला को हाथी पर बैठाकर भ्रमण कराया गया. मुखिया संघ का कहना था कि बीडीओ ने सबके साथ समान व्यवहार किया. विकास कार्यों में रूचि ली.

इसे भी पढ़ेंः Gopalganj News: बीजेपी MLC के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, आलिशान बंगले की चाहरदीवारी तोड़ी

"स्थानांतरण व सेवानिवृत्ति एक प्रक्रिया है. वैभव शुक्ल एक बहुत ही अच्छे अधिकारी थे. कभी भी अपने क्षेत्र के लोगों की समस्या से घबराये नहीं. बहुत अच्छी तरह से अपने तीन साल का कार्यकाल पूरा किया. ऐसे प्रखंड पदाधिकारी कुचायकोट प्रखंड में कभी नहीं आये थे."- धीरज सिंह, मुखिया संघ के अध्यक्ष

फूलमाला पहना कर सम्मानित कियाः गुरुवार को मुखिया संघ द्वारा गाजे बाजे के साथ बीडीओ को हाथी पर बैठकर विदाई दी गई. इसके पूर्व एक विदाई समारोह आयोजित कर पंचायत के मुखियाओं समेत प्रखंड कार्यालय के कर्मियो द्वारा उनके व्यक्तित्व और कृतित्व की चर्चा की गयी. उन्हें फूलमाला पहना कर सम्मानित किया गया. इस दौरान कुचायकोट प्रखंड के सभी पंचायतों के मुखिया, बीडीसी सदस्य और वार्ड के सदस्य मौजूद रहे.

लोग भूल नहीं पाते हैंः मुखिया संघ के अध्यक्ष धीरज सिंह ने कहा कि बीडीओ वैभव शुक्ल एक बहुत ही अच्छे अधिकारी थे. उन्होंने बहुत अच्छी तरह से अपने तीन साल के कार्यकाल को पूरा किया. धीरज सिंह ने कहा कि कुचायकोट प्रखंड में कभी भी ऐसे बीडीओ नहीं आये थे. उन्होंने कहा कि पदाधिकारियों का आना-जाना लगा रहता है, परंतु कुछ पदाधिकारी ऐसे होते हैं जो अपने कार्य की बदौलत छाप छोड़ जाते हैं. लोग भूल नहीं पाते हैं.

Last Updated : Jul 13, 2023, 8:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.