गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में छापेमारी में 49 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. शराब मामले में गोपालगंज उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई से माफियाओं में हड़कंप मच गया है. गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
उत्पाद विभाग की कार्रवाईः दरअसल, सूबे में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है, इसके बावजूद शराब तस्करों और शराब के सेवन करने वालों की कमी नहीं हो रही है. आए दिन उत्पाद विभाग की टीम शराब तस्करों और शराबियों पर नकेल कसती रही है. बावजूद शराबबंदी कानून का डर शराब तस्करों में नहीं है. हालांकि उत्पाद विभाग के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है.
अलग अलग थाना क्षेत्र में छापेमारीः जिले में नए साल को लेकर बड़ी कार्रवाई की गई है. उत्पाद विभाग की टीम ने नोडल रेड के तहत कुल कुल 49 लोगों को विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई में शराब पीने के आरोप में 36 और शराब बेचने के आरोप में 13 आरोपियों की गिरफ्तारी अलग-अलग जगहों से की गई है.
"नोडल रेड के तहत कुल 49 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर करवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. यह कायवाई लगातार जारी रहेगी." -राकेश कुमार, उत्पाद अधीक्षक
नए साल को लेकर अलर्टः बता दें कि नए साल को लेकर शराब तस्करी में तेजी आई है. बिहार के पड़ोसी राज्य से काफी मात्रा में शराब आने की सूचना मिली है, जिसको लेकर उत्पाद विभाग अलर्ट हो गई है. इसी बीच इतने लोगों की गिरफ्तारी से माफियाओं में भय का माहौल है.
यह भी पढ़ेंः गोपालगंज शराब कांड में 9 आरोपी फांसी की सजा से मुक्त, पटना हाईकोर्ट का बड़ा फैसला