ETV Bharat / state

पानी भरने के विवाद में बड़े भाई ने छोटे को गोली मारी, गोरखपुर रेफर - etv bharat

गोपालगंज में पानी भरने के विवाद बड़े भाई ने छोटे भाई को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी (Crime in Gopalganj) कर दिया. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर किया गया. घायल युवक ने मांझा पुलिस पर गंभीर आरोप लगाये हैं. पढ़ें पूरी खबर.

Crime in Gopalganj
Crime in Gopalganj
author img

By

Published : Jan 26, 2022, 6:16 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले में मांझा थाना (Manjha police station in Gopalganj district) क्षेत्र के भैसहीं गांव में मामूली विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई को गोली मार (brother shot younger brother in Gopalganj) दी. गोली लगने से जख्मी छोटे भाई को गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे गोरखपुर रेफर कर दिया. घायल युवक का नाम नागेंद्र यादव (29 वर्ष) बताया गया है.

घटना के सन्दर्भ में घायल युवक के अनुसार चापाकल से पानी भरने के विवाद में मारपीट हुई थी. इस मामले में पीड़ित ने स्थानीय थाने पर शिकायत की थी. पुलिस दो दिन पहले जांच के लिए पहुंची थी. पुलिस से शिकायत किये जाने से नाराज बड़े भाई रामाश्रय यादव ने बुधवार सुबह अपने छोटे भाई को अवैध हथियार से गोली मार दी. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया.

ये भी पढ़ें: गोपालगंज में ज्वैलरी शॉप में लूट, हथियारबंद लुटेरों ने लूटे 60 लाख के आभूषण, फायरिंग कर फैलाई दहशत

वहीं, पुलिस ने इस मामले में जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है. सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाज करा रहे पीड़ित नागेंद्र यादव ने मांझागढ़ पुलिस पर गंभीर आरोप लगाये हैं. पीड़ित का आरोप है कि मांझागढ़ थाने में कार्रवाई के लिए चार बार लिखित शिकायत की थी. पुलिस ने कार्रवाई के नाम पर पैसे की मांग की. आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने का हवाला देते हुए पीड़ित पुलिस को पैसे नहीं दे सका. इसके चलते पुलिस ने कार्रवाई नहीं की.

ये भी पढ़ें: गोपालगंज में शौचालय की टंकी और झाड़ी से भारी मात्रा में दवा बरामद, सीएस ने दिया जांच का आदेश

इस संदर्भ मे जब मांझा थाना प्रभारी विशाल आनंद से बात करने की कोशिश की गई तो उनका फोन बंद था. वही सदर एसडीपीओ संजीव कुमार से सम्पर्क की गई तो उन्होंने बताया की अभी तक मुझे इस घटना के बारे में जानकारी नहीं है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले में मांझा थाना (Manjha police station in Gopalganj district) क्षेत्र के भैसहीं गांव में मामूली विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई को गोली मार (brother shot younger brother in Gopalganj) दी. गोली लगने से जख्मी छोटे भाई को गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे गोरखपुर रेफर कर दिया. घायल युवक का नाम नागेंद्र यादव (29 वर्ष) बताया गया है.

घटना के सन्दर्भ में घायल युवक के अनुसार चापाकल से पानी भरने के विवाद में मारपीट हुई थी. इस मामले में पीड़ित ने स्थानीय थाने पर शिकायत की थी. पुलिस दो दिन पहले जांच के लिए पहुंची थी. पुलिस से शिकायत किये जाने से नाराज बड़े भाई रामाश्रय यादव ने बुधवार सुबह अपने छोटे भाई को अवैध हथियार से गोली मार दी. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया.

ये भी पढ़ें: गोपालगंज में ज्वैलरी शॉप में लूट, हथियारबंद लुटेरों ने लूटे 60 लाख के आभूषण, फायरिंग कर फैलाई दहशत

वहीं, पुलिस ने इस मामले में जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है. सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाज करा रहे पीड़ित नागेंद्र यादव ने मांझागढ़ पुलिस पर गंभीर आरोप लगाये हैं. पीड़ित का आरोप है कि मांझागढ़ थाने में कार्रवाई के लिए चार बार लिखित शिकायत की थी. पुलिस ने कार्रवाई के नाम पर पैसे की मांग की. आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने का हवाला देते हुए पीड़ित पुलिस को पैसे नहीं दे सका. इसके चलते पुलिस ने कार्रवाई नहीं की.

ये भी पढ़ें: गोपालगंज में शौचालय की टंकी और झाड़ी से भारी मात्रा में दवा बरामद, सीएस ने दिया जांच का आदेश

इस संदर्भ मे जब मांझा थाना प्रभारी विशाल आनंद से बात करने की कोशिश की गई तो उनका फोन बंद था. वही सदर एसडीपीओ संजीव कुमार से सम्पर्क की गई तो उन्होंने बताया की अभी तक मुझे इस घटना के बारे में जानकारी नहीं है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.