ETV Bharat / state

आठवें चरण में थावे और मांझा प्रखंड में मतदान, प्रशासन ने पूरी की तैयारियां

आठवें चरण के पंचायत चुनाव (8th Phase Polling) में गोपालगंज के थावे और मांझा प्रखंड में मतदान (Voting in Manjha Block) होगा. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है और संबंधित अधिकारियों को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान कराने का निर्देश दिया है.

Bihar Panchayat Election
प्रशासन ने पूरी की तैयारियां
author img

By

Published : Nov 23, 2021, 10:40 PM IST

गोपालगंज: बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के आठवें चरण का मतदान (8th Phase Polling) बुधवार को होगा. इसी चरण में गोपालगंज के थावे और मांझा प्रखंड में मतदान (Voting in Manjha Block) होगा. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. पोलिंग पार्टियों को मतदान के एक दिन पहले ही रवाना कर दिया गया. जिला पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी और पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने संबंधित अधिकारियों को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनाव: 8वें चरण में 36 जिलों के 55 प्रखंड में कल मतदान, सुरक्षा के लिए 40 हजार पुलिसकर्मी तैनात

जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी मतदान की तैयारियों को लेकर विस्तृत समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने सभी पदाधिकारियों के साथ शांतिपूर्ण और भयमुक्त मतदान दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान को लेकर सभी आवश्यक कदम उठाएं. उपद्रवी तत्वों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करना सुनिश्चित करें. आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों पर पूरी सख्ती के साथ कार्यवाई करें. जरूरत पड़े तो लाठी-डंडे का भी प्रयोग करें. उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के सभी दिशा निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन होना चाहिये.शांति व्यवस्था को भंग करने वाले चाहे वह कोई भी हो उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करें.

पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने कहा कि शांतिपूर्ण और भयमुक्त चुनाव को लेकर सभी प्रकार के आवश्यक कदम उठाए गए हैं. पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. मोटरसाइकिल दस्ता लगातार भ्रमणशील रहकर अपनी कड़ी नजर बनाए रखेगा.

वहीं, आठवें चरण के पंचायत चुनाव में शिवहर के तरीयानी प्रखंड के 16 में से आठ पंचायतों में कल मतदान होगा. जिसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गयी है. पंचायत चुनाव को लेकर डीएम सज्जन आरके अध्यक्षता में प्रखंड क्षेत्र के फतेहपुर हाईस्कूल प्रांगण में पेट्रोलिंग, सेक्टर, जोनल एवं सुपर जोनल दण्डाधिकारियों के साथ बैठक हुई. बैठक में डीएम ने चुनाव की तैयारी का ब्रीफिंग कर मतदान कार्य के लिए सभी कर्मियों और अधिकारियों को अपने कर्तव्यों को पारदर्शी एवं निष्पक्ष तरीकों से पूरा करने का निर्देश दिया.

आठ पंचायतों में होने वाले चुनाव के लिए 116 मतदान केंद्र बनाया गये हैं. मतदान कराने को लेकर 59 पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट, 8 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 4 जोनल मजिस्ट्रेट और 2 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है. सभी सुपर जोनल एवं जोनल मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं विशेष फोर्स दिया गया है. जो गड़बड़ी करने वाले तत्वों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करेंगे.

ये भी पढे़ं- शराबबंदी पर RJD ने कहा-'20 हजार करोड़ की काली इकोनॉमी हुई खड़ी', JDU ने दे डाली नसीहत

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

गोपालगंज: बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के आठवें चरण का मतदान (8th Phase Polling) बुधवार को होगा. इसी चरण में गोपालगंज के थावे और मांझा प्रखंड में मतदान (Voting in Manjha Block) होगा. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. पोलिंग पार्टियों को मतदान के एक दिन पहले ही रवाना कर दिया गया. जिला पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी और पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने संबंधित अधिकारियों को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनाव: 8वें चरण में 36 जिलों के 55 प्रखंड में कल मतदान, सुरक्षा के लिए 40 हजार पुलिसकर्मी तैनात

जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी मतदान की तैयारियों को लेकर विस्तृत समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने सभी पदाधिकारियों के साथ शांतिपूर्ण और भयमुक्त मतदान दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान को लेकर सभी आवश्यक कदम उठाएं. उपद्रवी तत्वों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करना सुनिश्चित करें. आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों पर पूरी सख्ती के साथ कार्यवाई करें. जरूरत पड़े तो लाठी-डंडे का भी प्रयोग करें. उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के सभी दिशा निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन होना चाहिये.शांति व्यवस्था को भंग करने वाले चाहे वह कोई भी हो उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करें.

पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने कहा कि शांतिपूर्ण और भयमुक्त चुनाव को लेकर सभी प्रकार के आवश्यक कदम उठाए गए हैं. पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. मोटरसाइकिल दस्ता लगातार भ्रमणशील रहकर अपनी कड़ी नजर बनाए रखेगा.

वहीं, आठवें चरण के पंचायत चुनाव में शिवहर के तरीयानी प्रखंड के 16 में से आठ पंचायतों में कल मतदान होगा. जिसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गयी है. पंचायत चुनाव को लेकर डीएम सज्जन आरके अध्यक्षता में प्रखंड क्षेत्र के फतेहपुर हाईस्कूल प्रांगण में पेट्रोलिंग, सेक्टर, जोनल एवं सुपर जोनल दण्डाधिकारियों के साथ बैठक हुई. बैठक में डीएम ने चुनाव की तैयारी का ब्रीफिंग कर मतदान कार्य के लिए सभी कर्मियों और अधिकारियों को अपने कर्तव्यों को पारदर्शी एवं निष्पक्ष तरीकों से पूरा करने का निर्देश दिया.

आठ पंचायतों में होने वाले चुनाव के लिए 116 मतदान केंद्र बनाया गये हैं. मतदान कराने को लेकर 59 पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट, 8 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 4 जोनल मजिस्ट्रेट और 2 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है. सभी सुपर जोनल एवं जोनल मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं विशेष फोर्स दिया गया है. जो गड़बड़ी करने वाले तत्वों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करेंगे.

ये भी पढे़ं- शराबबंदी पर RJD ने कहा-'20 हजार करोड़ की काली इकोनॉमी हुई खड़ी', JDU ने दे डाली नसीहत

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.