ETV Bharat / state

Gopalganj News: पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट.. 8 लोग जख्मी, चाकू लगने से युवक की हालत नाजुक

बिहार के गोपालगंज में पूर्व के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट (Old Dispute in Gopalganj) का मामला सामने आया है. इस पूरी घटना में आठ लोग जख्मी हो गए हैं. वहीं चाकू लगने की वजह से एक युवक बुरी तरह घायल हो गया है. उसकी स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने गोरखपुर रेफर दिया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

गोपालगंज में पूर्व के विवाद में मारपीट
गोपालगंज में पूर्व के विवाद में मारपीट
author img

By

Published : Feb 22, 2023, 1:49 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में पूर्व के विवाद में मारपीट (Fight in Former Dispute in Gopalganj) से आठ लोग घायल हो गए हैं. मामला नगर थाना क्षेत्र के तिर्बिरवा गांव का है. जहां पूर्व के आपसी विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़ गए. इस घटना में दोनों पक्ष से आठ लोग जख्मी हो गए हैं जबकि एक युवक को चाकू गोद दिया गया. फिलहाल सभी जख्मियों को इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चाकू लगने से जख्मी युवक की स्थिति नाजुक देखते हुए डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया है. वहीं अन्य जख्मियों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

पढ़ें-गोपालगंज में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, एक की मौत.. 7 घायल

घटना में आठ लोग घायल: जख्मियों में तिबिरवा गांव निवासी शिव तारा देवी, वर्मा जी महतो, प्रभावती देवी, पवन कुमार और ओमप्रकाश महतो शामिल है. वहीं दूसरे पक्ष से हरपुर गांव निवासी दिनेश कुमार, कमलेश प्रसाद, मजिस्टर प्रसाद शामिल है. दरअसल घटना केविषय में बताया जा रहा है कि हरपुर गांव के दिनेश कुमार और तिरबीरवा गांव के वर्मा जी महतो के बीच पहले से आपसी विवाद चल रहा था. इसी बीच एक बार पिर दोनों पक्षो के बीच विवाद शुरू हो गया और जमकर मारपीट हुई. इस घटना में आठ लोग जख्मी हो गए हैं और एक युवक मजिस्टर प्रसाद को चाकू लगा है. जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर भेज दिया है.

क्यों हुआ विवाद: : घटना को लेकर एक पक्ष की घायल शिव तारा देवी का कहना है कि हरपुर गांव निवासी आरोपियो द्वारा उनके घर के पास ही बैठ कर शराब पी जाती है और गाली गलौज किया जाता है. जिसका विरोध करने पर मारपीट की गई और झोपड़ी नुमा घर को तोड़ कर समान फेक दिया गया. मारपीट में पांच लोग जख्मी हो गए हैं. दूसरे पक्ष के घायल दिनेश कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले उनके यहां शादी थी जिसमें महिलाएं रस्म पूरी कर रही थी. इसी बीच आरोपीयो द्वारा महिलाओं के साथ छेड़खानी की गई थी जिसका विरोध किया गया था. एक युवक को थप्पड़ मार कर भगा दिया गया इसी बीच आज अकेला पाकर आरोपियो द्वारा लाठी डंडे व ईंट पत्थर से हमला कर दिया गया, वहीं एक युवक को चाकू गोद दिया गया है.

"हरपुर गांव निवासी आरोपियो द्वारा मेरे घर के पास ही बैठकर शराब पी जाती है और गाली गलौज किया जाता है. जिसका विरोध करने पर मारपीट की गई और झोपड़ी नुमा घर को तोड़ कर समान फेक दिया गया. इस घटना में पांच लोग जख्मी हो गए हैं."- शिव तारा देवी, जख्मी

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में पूर्व के विवाद में मारपीट (Fight in Former Dispute in Gopalganj) से आठ लोग घायल हो गए हैं. मामला नगर थाना क्षेत्र के तिर्बिरवा गांव का है. जहां पूर्व के आपसी विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़ गए. इस घटना में दोनों पक्ष से आठ लोग जख्मी हो गए हैं जबकि एक युवक को चाकू गोद दिया गया. फिलहाल सभी जख्मियों को इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चाकू लगने से जख्मी युवक की स्थिति नाजुक देखते हुए डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया है. वहीं अन्य जख्मियों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

पढ़ें-गोपालगंज में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, एक की मौत.. 7 घायल

घटना में आठ लोग घायल: जख्मियों में तिबिरवा गांव निवासी शिव तारा देवी, वर्मा जी महतो, प्रभावती देवी, पवन कुमार और ओमप्रकाश महतो शामिल है. वहीं दूसरे पक्ष से हरपुर गांव निवासी दिनेश कुमार, कमलेश प्रसाद, मजिस्टर प्रसाद शामिल है. दरअसल घटना केविषय में बताया जा रहा है कि हरपुर गांव के दिनेश कुमार और तिरबीरवा गांव के वर्मा जी महतो के बीच पहले से आपसी विवाद चल रहा था. इसी बीच एक बार पिर दोनों पक्षो के बीच विवाद शुरू हो गया और जमकर मारपीट हुई. इस घटना में आठ लोग जख्मी हो गए हैं और एक युवक मजिस्टर प्रसाद को चाकू लगा है. जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर भेज दिया है.

क्यों हुआ विवाद: : घटना को लेकर एक पक्ष की घायल शिव तारा देवी का कहना है कि हरपुर गांव निवासी आरोपियो द्वारा उनके घर के पास ही बैठ कर शराब पी जाती है और गाली गलौज किया जाता है. जिसका विरोध करने पर मारपीट की गई और झोपड़ी नुमा घर को तोड़ कर समान फेक दिया गया. मारपीट में पांच लोग जख्मी हो गए हैं. दूसरे पक्ष के घायल दिनेश कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले उनके यहां शादी थी जिसमें महिलाएं रस्म पूरी कर रही थी. इसी बीच आरोपीयो द्वारा महिलाओं के साथ छेड़खानी की गई थी जिसका विरोध किया गया था. एक युवक को थप्पड़ मार कर भगा दिया गया इसी बीच आज अकेला पाकर आरोपियो द्वारा लाठी डंडे व ईंट पत्थर से हमला कर दिया गया, वहीं एक युवक को चाकू गोद दिया गया है.

"हरपुर गांव निवासी आरोपियो द्वारा मेरे घर के पास ही बैठकर शराब पी जाती है और गाली गलौज किया जाता है. जिसका विरोध करने पर मारपीट की गई और झोपड़ी नुमा घर को तोड़ कर समान फेक दिया गया. इस घटना में पांच लोग जख्मी हो गए हैं."- शिव तारा देवी, जख्मी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.