गोपालगंज: कोरोना महामारी के देखते हुए इस बार दहशरा का मेला नहीं लगेगा. लोग अपने घरों में ही पूजा पाठ करेंगे. इसकी जानकारी डीएम ने शांति समिति के बैठक के दौरान कही.
दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक
दअरसल, गोपालगंज के अंबेडकर भवन सभागार में दुर्गा पूजा को लेकर एक शांति समति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी अरशद अजीज ने की. इस दौरान सभी थानाध्यक्ष, सभी प्रखंडों के बीडीओ, सीओ, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित हुए. शांति समिति की बैठक में नवरात्रि के मौके पर शहर में किसी भी तरह के पूजा पंडाल का निर्माण नहीं करने पर सहमति जताई.
नहीं कराया जाएगा दुर्गा पूजा पंडाल
गोपालगंज जिलाधिकारी अरशद अजीज ने कहा कि सार्वजनिक तौर पर दुर्गा पूजा के मौके पर किसी भी तरह के पूजा पंडाल का निर्माण नहीं कराया जाएगा. घर में ही पूजा कर सकते हैं और घर पर मूर्ति रखते हैं तो दो चार लोग ही मूर्ति का विसर्जन कर सकते हैं.फिलहाल, विसर्जन के लिए कोई अनुमति नहीं दी जा रही है. कोरोना काल में भारी भीड़ से बचने के लिए यह निर्णय लिया गया है.
उपद्रवियों पर रखी जाएगी नजर
उन्होंने कहा कि लोग अपने घरों पर ही दुर्गा पूजा मनाएंगे ताकि कोरना जैसी महामारी से बचा जा सके. वहीं, पुलिस कप्तान मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि सरकार के निर्देशों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा. उपद्रवियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. अभी से ही उपद्रवियों पर नजर रखी जा रही हैं.