ETV Bharat / state

बाइक की मांग पूरी नहीं होने पर पहले बेरहमी से पीटा, फिर गर्म रॉड से शरीर पर दिए कई जख्म

शनिवार रात बाइक की मांग पूरी नहीं होने पर सुसरालवालों ने उसको गर्म रॉड से पीटकर बेहोश कर दिया. इसके बाद उसे मरी हुई समझ कर पटरी पर फेंक दिया.

गर्म रॉड से दिए जख्म
author img

By

Published : Apr 7, 2019, 10:59 PM IST

गोपालगंजः 'मेरा मुंह बंद करके मुझे बेरहमी से पीटा गया, मेरे सिर से बाल और उंगलियों से नाखूनों को उखाड़ा गया, इसके बाद गर्म सलाखों से दाग कर मेरे शरीर पर जख्म दिए गए'. ये मामला है जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के माधोमठ चरचौंक्का गांव का. जहां शादी के एक वर्ष बाद ही विवाहिता को दहेज लोभी सासुराल वालो ने इतना प्रताड़ित किया कि विवाहिता जिंदगी और मौत से जूझ रही है.

अपने ऊपर हुए अत्याचार की कहानी पीड़िता खुद बयां कर रही है. दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर कुचायकोट थाना क्षेत्र निवासी मुन्ना सिंह और उसके परिवार ने अपनी पत्नी को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था. शनिवार रात बाइक की मांग पूरी नहीं होने पर सुसरालवालों ने उसको गर्म रॉड से पीटकर बेहोश कर दिया. इसके बाद उसे मरी हुई समझ कर पटरी पर फेंक दिया.

घरवालों को जब इसकी जानकारी मिली तो जैसे-तैसे जख्मी हालत में पीड़िता को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने आरोपी ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

खुद बताई अपनी यातना

आरोपी के साथ बड़ी बहन की हो चुकी थी शादी
बताया जा रहा है कि आरोपी मुन्ना के साथ पीड़िता की बड़ी बहन की दो साल पहले शादी हुई थी, लेकिन उसने दहेज प्रताड़ना के कारण उसे छोड़ दिया. जब घरवालों को इसकी जानकारी मिली तो अपनी बेटी को ही गलत समझते हुए उन्होंने छोटी बेटी की शआदी आरोपी मुन्ना के साथ कर दी. शादी के कुछ दिन बाद उसपर पर प्रताड़ना शुरू हो गई थी साथ ही उसे एक घर में बंद कर रखा जाने लगा. वो कई दिन तक उनकी यातनाएं सहती रही.

गोपालगंजः 'मेरा मुंह बंद करके मुझे बेरहमी से पीटा गया, मेरे सिर से बाल और उंगलियों से नाखूनों को उखाड़ा गया, इसके बाद गर्म सलाखों से दाग कर मेरे शरीर पर जख्म दिए गए'. ये मामला है जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के माधोमठ चरचौंक्का गांव का. जहां शादी के एक वर्ष बाद ही विवाहिता को दहेज लोभी सासुराल वालो ने इतना प्रताड़ित किया कि विवाहिता जिंदगी और मौत से जूझ रही है.

अपने ऊपर हुए अत्याचार की कहानी पीड़िता खुद बयां कर रही है. दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर कुचायकोट थाना क्षेत्र निवासी मुन्ना सिंह और उसके परिवार ने अपनी पत्नी को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था. शनिवार रात बाइक की मांग पूरी नहीं होने पर सुसरालवालों ने उसको गर्म रॉड से पीटकर बेहोश कर दिया. इसके बाद उसे मरी हुई समझ कर पटरी पर फेंक दिया.

घरवालों को जब इसकी जानकारी मिली तो जैसे-तैसे जख्मी हालत में पीड़िता को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने आरोपी ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

खुद बताई अपनी यातना

आरोपी के साथ बड़ी बहन की हो चुकी थी शादी
बताया जा रहा है कि आरोपी मुन्ना के साथ पीड़िता की बड़ी बहन की दो साल पहले शादी हुई थी, लेकिन उसने दहेज प्रताड़ना के कारण उसे छोड़ दिया. जब घरवालों को इसकी जानकारी मिली तो अपनी बेटी को ही गलत समझते हुए उन्होंने छोटी बेटी की शआदी आरोपी मुन्ना के साथ कर दी. शादी के कुछ दिन बाद उसपर पर प्रताड़ना शुरू हो गई थी साथ ही उसे एक घर में बंद कर रखा जाने लगा. वो कई दिन तक उनकी यातनाएं सहती रही.

Intro:एक ओर जहां सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दहेज मुक्त बिहार बनाने को लेकर कई योजना की शुरुआत की लेकिन दहेज लोभियों की तादात कम होने का नाम नही ले रही है। ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा चलाये जा रहे दहेज मुक्त अभियान सिर्फ मजाक बनकर रह गई है। ताजा मामला जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के माधोमठ चरचौंक्का गाँव की सामने आई है। जहां शादी के एक वर्ष बाद एक विवाहिता को दहेज लोभी सासुराल वालो ने इतना प्रताड़ित किया कि विवाहिता जिंदगी और मौत से जूझ रही है। जख़्मी विवाहिता चरचौंक्का गाँव निवासी मुन्ना सिंह की पत्नी मुस्कान ने अपने जुबानी पति सास ननद व देवर की हौवानीयत की कहानी यू व्या की जिसे सुन आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे। जख़्मी विवाहिता ने बताया कि शादी के बाद से ही प्रताड़ना का दौर शुरू हो गया था दो लाख रुपये व बाइक की मांग पूरी नही करने के कारण गर्म रड से जलाया जाता रहा साथ ही मुह बंद कर पिटाई किया जाता रहा। जख्म के कई निशान शरीर पर हैवनिया का खेल बया कर रही थी। फिलहाल पीड़िता का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। बताया जाता है कि उचकागांव थाना क्षेत्र के नरकटिया गाँव निवासी अरविंद सिंह की पुत्री मुस्कान की शादी वर्ष 2018 में चरचौंक्का गाँव निवासी स्व चंद्रमा सिंह के पुत्र मुन्ना सिंह से हुई थी। आरोपी मुन्ना के साथ पीड़िता की बड़ी बहन सपना की वर्ष 2016 पहले शादी हुई थी।लेकिन उसने दहेज प्रताड़ना व मारपीट के कारण किसी गैर मर्द के साथ भागकर शादी कर ली। जिसकी जानकारी पीड़ित के मैके वालो को नही हुई मैके वालो ने सोचा की मेरे पुत्री ही गलत थी तब उन लोगो ने अपनी दूसरी बेटी मुस्कान की शादी वर्ष 2018 के अप्रैल माह में उसी लड़के से कर दी लेकिन शादी के कुछ दिन ही बाद उसपर पर प्रताड़ना शुरू हो गया। साथ ही एक घर में बंद कर रखा जाने लगा। मैके वाले जब बेटी के सासुराल पहुंचते तब ससुराल वालो द्वारा मुलाकात नही कराई जाती। और मौके वालो के जाने के बाद पुनः पिटाई की जाती थी। किसी तरह विवाहिता सासुराल के लोगो का जुल्म सहती रही इसी बीच कल रात मौके का फायदा उठा कर घर से भाग निकली जिससे कुछ लोगो के सहयोग से उसे मैके तक पहुंचाया गया जहां परिजनों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जहां उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।



Body:na


Conclusion:na
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.