गोपालगंजः जिलाधिकारी अरशद अजीज आज बाढ़ पीड़ितों के हाल जानने कम्युनिटी किचन व आश्रय स्थल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बाढ़ पीड़ितों को मिलने वाली सुविधा का जायजा लिया. इस दौरान कुछ केंद्रों पर अनियमितता को देख अधिकारियों पर जमकर भड़के. साथ ही रजोखर स्थित आश्रय व कम्युनिटी किचन में गायब केंद्र इंचार्ज प्रखंड कृषि पदाधिकारी के अनुपस्थि रहने के कारण आपदा एक्ट के तहत मामला दर्ज करने का निर्देश दिया.
डीएम ने किया कम्युनिटी कीचेन का निरीक्षण
दरअसल बाढ़ की विभीषिका को देखते हुए जिलाप्रशासन काफी मुस्तैद है. बाढ़ पीड़ितों को किसी तरह की कोई असुविधा ना हो और उन्हें सही सलामत आश्रय स्थल में रहने की व्यवस्था, भोजन, मवेशियो को रहने की व्यवस्था और चारा की व्यवस्था की गई है. जिसका निरीक्षण करने जिलाधिकारी अपने दल बल के साथ पहुंचे.
डीएम ने दिए एफआईआर करने का निर्देश
वहीं जिलाधिकारी जब रजोखर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बनाये गए कम्युनिटी कीचेन व आश्रय स्थल में रह रहे लोगों के बीच पहुंचे. तब यहां अधिकारियों के बीच अफरा तफरी मच गई. वहीं केंद्र के इंचार्ज प्रखंड कृषि पदाधिकारी धनंजय कुमार नदारद दिखे. जिस पर जिलाधिकारी ने तत्तकाल उन पर एफआईआर करने का निर्देश दिया.
आपदा की घड़ी में नहीं बर्दाश्त होगी लापरवाही
इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि आज हम लोगों ने कई केंद्रों का निरीक्षण किया. जिसमे रजोखर केंद्र पर कुछ स्टाफ नदारद रहे. केंद्र इंचार्ज भी गायब रहे, बुलाने पर भी नहीं आ सके. जिसको देखते हुए सीओ को उन पर एफआईआर करने का निर्देश दिया गया. हलांकि यहां लोगों को दोनों टाइम भोजन दिया जा रहा है और बच्चों को सुबह-शाम दूध और बिस्कुट दिए जाएंगे. इस आपदा की घड़ी में किसी प्रकार कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.