गोपालगंज: जिलाधिकारी नवल किशोर चौधरी ने अपने कार्यालय में संबंधित विभागों की बिन्दुवार समीक्षा की. इस दौरान पंचायती राज, नगर आवास विभाग, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान आदि विभागों की समीक्षा की गयी. और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये.
डीएम ने की बैठक
कुशल युवा कार्यक्रम के तहत सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को आवेदन प्राप्त करने का निर्देश भी दिया गया है. ग्रामीण पेयजल योजना के लक्षित सभी वार्डों में पेयजल ,हर घर तक पक्की गली - नालियां (ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र), शौचालय निर्माण घर का सम्मान-ग्रामीण क्षेत्र का कार्य पूर्ण करने का भी निर्देश दिया गया.
ये भी पढ़ें- RJD के ट्वीट पर JDU का पलटवार, कहा- यही है इनकी संस्कृति
आवश्यक दिशा निर्देश
इस दौरान जिनका शौचालय निर्माण हो गया है उनका अविलम्ब जियो टैगिंग कर भुगतान करने का निदेश भी दिया गया है. साथ ही सीएससी के लंबित कार्यों को अविलम्ब पूर्ण कर जियो टैगिंग करने का निदेश दिया गया. बैठक में सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी और सभी प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी उपस्थित थे. वही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक ली गयी.