गोपालगंजः जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी और एसपी आनंद कुमार ने शनिवार को अनुमण्डल पदाधिकारी अनिल कुमार रमण के साथ हथुआ अनुमण्डल के कई प्रखंडों का औचक निरीक्षण किया. विधी व्यावस्था और थानों पर जनता दरबार लगाकर फरियादियों के मामलों का निपटारा किया.
तेजस्वी के पैतृक गांव फुलवरिया प्रखंड का औचक निरीक्षण किया
नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के पैतृक गांव फुलवरिया थाने में जनता दरबार लगाया. जिला अधिकारी ने जनता दरबार में ग्रामीणों के जमीनी विवाद में दोनों पक्षों के बीच सुलह कराया. वहीं उन्होंने फुलवरिया रेफरल अस्पताल और प्रखंड कार्यालय का भी निरीक्षण किया. जिलाधिकारी देर शाम हथुआ प्रखंड कार्यालय पर पहुंचे. वहां उन्होंने कड़ाके की ठंढ को देखते हुए गरीब और असहाय लोगों के बीच कम्बल वितरण किया.
पदभार ग्रहण करने के बाद जिलाधिकारी ने किया प्रखंडों का दौरा
डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार हथुआ अनुमंडल के कई प्रखंडों का औचक निरीक्षण करने निकले थे. फुलवरिया पंचदेवरी सहित उन्होंने कई प्रखंडों का दौरा किया. साथ ही हथुआ प्रखंड का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रखंड परिसर को और भी सौंदर्यीकरण करने का निर्देश दिया.
पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि शनिवार को हथुआ अनुमंडल के कई प्रखंडों का भूमि विवाद सहित कई मामलों को निपटाने के लिए थानों पर हमने कार्यक्रम रखा था. साथी ही हमने विधि व्यवस्था सहित कई प्रखंड कार्यालयों का निरीक्षण किया. साथ ही हमने चर्चा कि की प्रशासन और प्रखंडों को किस तरह से और प्रभावी बनाया जाए.