ETV Bharat / state

गोपालगंज: पीपीई किट पहनकर कोरोना मरीजों से मिलने पहुंचे DM और SP

गोपालगंज में कोरोना का कहर जारी है. इस बीच डीएम, एसपी और सीएस पीपीई किट पहनकर कोरोना मरीजों से मिलने कोविड सेंटर पहुंचे. इस दौरान कोरोना मरीजों का हालचाल जाना.

प्रशासन
प्रशासन
author img

By

Published : Apr 30, 2021, 6:21 PM IST

गोपालगंज: हथुआ प्रखंड के एएनएम ट्रेंनिग सेंटर में बने कोविड सेंटर में मरीजों से मिलने के लिए पीपीई किट पहनकर डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कोरोना मरीजों का हालचाल जाना. साथ ही उन्होंने मरीजों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान उनके साथ एसपी और सीएस भी मौजूद रहे.

गोपालगंज में भी बढ़ रहा कोरोना
दरअसल, गोपालगंज जिले में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. आए दिन लोग संक्रमण की भेंट चढ़ कर काल के गाल में समाते जा रहे है. वहीं, जिला प्रशासन की ओर से मरीजों को पर्याप्त सुविधा देने की कोशिश की जा रही है.

यह भी पढ़ें: पटना में कोरोना का कहर बरकरार, एक्टिव मरीजों की संख्या 15,540

मरीजों को दिलाया भरोसा
जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी, पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार और सिविल सर्जन डॉ. योगेंद्र महतो ने पीपीई किट पहनकर कोविड अस्पताल में भर्ती मरीजों का हालचाल जाना. साथ ही उन्हें भरोसा दिलाया कि किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होगी.

लापरवही बर्दाश्त नहीं होगी
इसके अलावे जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने अधिकारियों और स्वास्थ्य कर्मियों को कई दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि मरीजों के इलाज और देखभाल में किसी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

गोपालगंज: हथुआ प्रखंड के एएनएम ट्रेंनिग सेंटर में बने कोविड सेंटर में मरीजों से मिलने के लिए पीपीई किट पहनकर डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कोरोना मरीजों का हालचाल जाना. साथ ही उन्होंने मरीजों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान उनके साथ एसपी और सीएस भी मौजूद रहे.

गोपालगंज में भी बढ़ रहा कोरोना
दरअसल, गोपालगंज जिले में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. आए दिन लोग संक्रमण की भेंट चढ़ कर काल के गाल में समाते जा रहे है. वहीं, जिला प्रशासन की ओर से मरीजों को पर्याप्त सुविधा देने की कोशिश की जा रही है.

यह भी पढ़ें: पटना में कोरोना का कहर बरकरार, एक्टिव मरीजों की संख्या 15,540

मरीजों को दिलाया भरोसा
जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी, पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार और सिविल सर्जन डॉ. योगेंद्र महतो ने पीपीई किट पहनकर कोविड अस्पताल में भर्ती मरीजों का हालचाल जाना. साथ ही उन्हें भरोसा दिलाया कि किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होगी.

लापरवही बर्दाश्त नहीं होगी
इसके अलावे जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने अधिकारियों और स्वास्थ्य कर्मियों को कई दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि मरीजों के इलाज और देखभाल में किसी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.