गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में महावीरी अखाड़ा जुलूस को शांतिपूर्ण निकालने को लेकर एसडीपीओ के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक हुई. जुलूस और मेले में डीजे और आर्केस्ट्रा का संचालन पर प्रतिबंध रहेगा. साथ ही ड्रोन कैमरे से पूरे इलाके की निगरानी की जाएगी. अफवाह फैलाने वाले या फिर असमाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इंटरनेट मीडिया पर प्रशासन की विशेष नजर रहेगी. किसी भी तरह के भड़काऊ या दूसरे की भावनाओं को आहत करने वाले पोस्ट पर साइबर टीम नजर रखेगी और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें: गोपालगंज में नहीं होगा पूजा पंडालों का निर्माण, घर में ही करें नवरात्र की पूजा
"महावीरी अखाड़ा जुलूस और मेला आयोजित करने वाली समितियों के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा. बिना लाइसेंस महावीरी अखाड़ा निकालने वाली समितियों पर प्राथमिकी करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. जुलूस में डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा." -प्रांजल, एसडीपीओ
गोपालगंज महावीरी जूलूस में डीजे नहीं बजेगा: दरअसल, जिले में 31 अगस्त को महावीरी अखाड़ा जुलूस की शुरुआत होने वाली है. इसको लेकर सदर एसडीपीओ प्रांजल ने अभी अखाड़ा समितियों के शांति समिति की बैठक की. उन्होंने बैठक में कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा जगह जगह शांति समिति की बैठक की गई. इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह की गड़बड़ी की स्थिति में प्रशासन को सूचना दें. ताकि प्रशासन समय रहते कार्रवाई कर सके. जुलूस पर ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जाएगी.
ड्रोन कैमरे से पूरे इलाके की निगरानी की जाएगी: उन्होंने कहा कि महावीरी अखाड़ा जुलूस के दौरान अस्त्र-शस्त्रों के प्रदर्शन पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा.जुलूस के दौरान अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. कहीं से किसी तरह की गड़बड़ी करने वाले लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. डीजे संचालकों से पहले ही बान्ड डाउन कराया जा चुका है और अगर कोई डीजे का संचालन करता है तो डीजे को जब्त करते हुए कानूनी कार्रवाई की जाएगी.