गोपालगंज: जिले में लोगों को सड़क पर चलना बहुत ही मुश्किल हो गया है.शहर में हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है. पर अब लोगों को इस जाम की समस्या से जल्द ही निजात मिलने वाली है. क्योंकि नगर परिषद ने जाम की समस्या को दूर करने के लिए शहर के कई सड़कों पर डिवाइडर निर्माण कराने की योजना तैयार किया है.
नगर परिषद के चेयरमैन हरेंद्र चौधरी ने बताया कि जाम की समस्या शहर में काफी बढ़ी हुई है. सड़क किनारे ठेले, खोमचे वाले द्वारा अतिक्रमण करने से यह समस्या उत्पन्न होती है. ऐसे में जब डिवाइडर का निर्माण होगा. तब सड़कों पर और फुटपाथ पर अतिक्रमण नहीं होंगे. वहीं, बेतरतीब तरीके से वाहनों के परिचालन पर भी रोक लगेगा. लोग अपने-अपने लेन से आवागमन करेंगे.
डीपीआर किया जा रहा तैयार
चेयरमैन ने बताया कि सड़को पर डिवाईडर बनाने को लेकर डीपीआर तैयार किया जा रहा है. इसकी लागत चार से पांच करोड़ रुपए आने की संभावान है. शहर के कई मार्गों में करीब 10 किलोमीटर तक डिवाइडर का निर्माण करवाया जायेगा. उन्होंने कहा कि डीपीआर तैयार होते ही डिवाइडर बनाने काम शुरू हो जाएगा. डिवाइडर बनाने के अलावे चौराहे पर ट्रैफिक पोस्ट का निर्माण, लाइटिंग और पार्किंग जोन भी बनेंगे.