ETV Bharat / state

Gopalganj News: जिला पार्षद को जान से मारने की धमकी, CM-DGP से सुरक्षा की गुहार - Assembly ElLockdown In Biharection

गोपालगंज के मीरगंज क्षेत्र संख्या-16 की रहने वाली जिला पार्षद सदस्य मुन्ना किन्नर को जान से मारने की धमकी मिली है. इस मामले में उन्होंने मुख्यमंत्री से लेकर डीएम और एसपी को पत्र लिखकर सुरक्षा की गुहार लगाई हैं.

जिला पार्षद सदस्य
जिला पार्षद सदस्य
author img

By

Published : Jun 14, 2021, 4:27 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज (Gopalganj) जिले में जिला पार्षद सदस्य मुन्ना किन्नर (District Councilor Member Munna Kinnar) को जान से मारने की धमकी मिली है.

बता दें कि मुन्ना किन्नर हथुआ प्रखण्ड के मीरगंज क्षेत्र संख्या-16 की जिला पार्षद की सदस्य हैं. धमकी मिलते ही मुन्ना किन्नर डर के साये में जी रही हैं. धमकी मिलने के बाद घर से निकलना बंद कर दिया है.

इसे भी पढ़ें: मुन्ना किन्नर ने बांटा फेस मास्क और सेनेटाइजर, कहा- पुलिसकर्मी नहीं होते तो बढ़ जाता कोरोना

डर के साए में मुन्ना किन्नर
दरअसल, जिले की एकमात्र किन्नर जनप्रतिनिधि रामदर्शन प्रसाद उर्फ मुन्ना किन्नर डर के साए में है. जिला परिषद सदस्य मुन्ना किन्नर के मुताबिक उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. जिसकी वजह से वे घर से बाहर नहीं निकल रहा हैं. मुन्ना किन्नर ने सीएम (CM Nitish Kumar) से लेकर डीजीपी (DGP Bihar) और डीआईजी (DIG Saran) मनु महाराज को पत्र भेजकर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें: बिहार की पूर्व पार्षद मुन्ना किन्नर पहुंची धनबाद, समाज के लोगों ने गाजे-बाजे के साथ किया स्वागत

समझा-बुझाकर मामला कराया था शांत
बता दें कि मुन्ना किन्नर दो बार विधानसभा का चुनाव (Assembly Election) भी लड़ चुकी हैं. मुन्ना ने बताया कि लॉकडाउन (Lockdown In Bihar) के दौरान किन्नर के आड़ में नाच-गाना करने वाले कुछ लोगों ने जिले में जगह-जगह पर हंगामा और प्रदर्शन किया था. इसका मुन्ना किन्नर ने विरोध किया था. साथ ही हंगामा करने वालों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया था.

देखें रिपोर्ट.

एफआईआर हुआ था दर्ज
मुन्ना किन्नर ने बताया कि अब नाच-गाना करने वाले लोग और जिले के आर्केस्ट्रा संचालक ही जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. ज्ञातव्य हो कि पिछले माह गोपालगंज में किन्नरों के माध्यम से जगह-जगह हंगामे के बाद जिले के बरौली थाना, नगर थाना और बैकुंठपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई थी. एफआईआर के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की गई थी.

आर्केस्ट्रा संचालकों ने दी जान से मारने की धमकी
इस छापेमारी के विरोध में नाच-गाना करने वालों ने मुन्ना किन्नर को फोन कर जान से मारने की धमकी दी है. मुन्ना किन्नर का कहना है कि आरोपियों को लगता है कि उन्होंने ही जिला प्रशासन से मिलकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है. इसी की वजह से ओर्केस्ट्रा संचालकों और हंगामा करने वालो के माध्यम से उन्हें धमकी दी जा रही है.

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज (Gopalganj) जिले में जिला पार्षद सदस्य मुन्ना किन्नर (District Councilor Member Munna Kinnar) को जान से मारने की धमकी मिली है.

बता दें कि मुन्ना किन्नर हथुआ प्रखण्ड के मीरगंज क्षेत्र संख्या-16 की जिला पार्षद की सदस्य हैं. धमकी मिलते ही मुन्ना किन्नर डर के साये में जी रही हैं. धमकी मिलने के बाद घर से निकलना बंद कर दिया है.

इसे भी पढ़ें: मुन्ना किन्नर ने बांटा फेस मास्क और सेनेटाइजर, कहा- पुलिसकर्मी नहीं होते तो बढ़ जाता कोरोना

डर के साए में मुन्ना किन्नर
दरअसल, जिले की एकमात्र किन्नर जनप्रतिनिधि रामदर्शन प्रसाद उर्फ मुन्ना किन्नर डर के साए में है. जिला परिषद सदस्य मुन्ना किन्नर के मुताबिक उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. जिसकी वजह से वे घर से बाहर नहीं निकल रहा हैं. मुन्ना किन्नर ने सीएम (CM Nitish Kumar) से लेकर डीजीपी (DGP Bihar) और डीआईजी (DIG Saran) मनु महाराज को पत्र भेजकर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें: बिहार की पूर्व पार्षद मुन्ना किन्नर पहुंची धनबाद, समाज के लोगों ने गाजे-बाजे के साथ किया स्वागत

समझा-बुझाकर मामला कराया था शांत
बता दें कि मुन्ना किन्नर दो बार विधानसभा का चुनाव (Assembly Election) भी लड़ चुकी हैं. मुन्ना ने बताया कि लॉकडाउन (Lockdown In Bihar) के दौरान किन्नर के आड़ में नाच-गाना करने वाले कुछ लोगों ने जिले में जगह-जगह पर हंगामा और प्रदर्शन किया था. इसका मुन्ना किन्नर ने विरोध किया था. साथ ही हंगामा करने वालों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया था.

देखें रिपोर्ट.

एफआईआर हुआ था दर्ज
मुन्ना किन्नर ने बताया कि अब नाच-गाना करने वाले लोग और जिले के आर्केस्ट्रा संचालक ही जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. ज्ञातव्य हो कि पिछले माह गोपालगंज में किन्नरों के माध्यम से जगह-जगह हंगामे के बाद जिले के बरौली थाना, नगर थाना और बैकुंठपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई थी. एफआईआर के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की गई थी.

आर्केस्ट्रा संचालकों ने दी जान से मारने की धमकी
इस छापेमारी के विरोध में नाच-गाना करने वालों ने मुन्ना किन्नर को फोन कर जान से मारने की धमकी दी है. मुन्ना किन्नर का कहना है कि आरोपियों को लगता है कि उन्होंने ही जिला प्रशासन से मिलकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है. इसी की वजह से ओर्केस्ट्रा संचालकों और हंगामा करने वालो के माध्यम से उन्हें धमकी दी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.