गोपालगंजः सारण रेंज के डीआईजी मनु महाराज ने कुचायकोट थाना में तैनात एक एएसआई की मूंछ देख खुश होकर उन्हें 5 सौ रुपये बतौर पुरस्कार भेंट किया और उसकी पीठ थपथपाते हुए तारीफ भी की. डीआईजी के इस पहल की पुलिस महकमा सहित आम लोगों के बीच भी चर्चा हो रही है.
डीआईजी ने एएसआई की मूंछ की तारीफ की
डीआईजी मनु महाराज बढ़ते क्राइम को लेकर गोपालगंज पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कई थानों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जब वे कुचायकोट थाना पहुंचे तो उनकी नजर ड्यूटी पर तैनात एएसआई उमेश यादव की मूंछ पर पड़ी. जिसे देखकर मनु महाराज ने उनकी मूंछ की तारीफ की.
ये भी पढ़ेंः कोरोना पर प्रहार के लिए बिहार तैयार, '16 जनवरी से 300 सेंटरों पर शुरू होगा टीकाकरण'
मूंछ के शौकीन हैं मनु महाराज
मनु महाराज ने इस दौरान उमेश यादव को अपने पास से 500 रुपये पुरस्कार देकर सम्मानित किया और उनकी मूंछों की जमकर तारीफ की. बता दें कि मनु महाराज की गिनती बिहार के तेज तर्रार आईपीएस अधिकारियों में होती है. वो खुद मूंछ के शौकीन हैं और अपनी मूंछ के स्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं.