ETV Bharat / state

गोपालगंज: ट्रैक्टर पलटने से चालक और खलासी की मौत

गोपालगंज में ट्रैक्टर पलटने से चालक और खलासी की मौत हो गई. जबकि बाइक पर सवार दो युवक भी बुरी तरीके से जख्मी हो गए.

tractor accident in gopalganj
tractor accident in gopalganj
author img

By

Published : Feb 15, 2021, 1:51 PM IST

गोपालगंज: उचका गांव थाना क्षेत्र के मथौली गांव के पास बाइक को बचाने के क्रम में एक ट्रैक्टर पलट गई. इस घटना के बाद चालक और खलासी की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें: दो ट्रकों की आमने-सामने हुई टक्कर, चालक की मौत, 3 घायल
मथौली खास चंवर में जनता ईंट उद्योग से ट्रॉली पर ईंट लेकर ड्राइवर और एक मजदूर कहीं ले जा रहे थे. जैसे ही वे मथौली खास गांव के छठ घाट के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रहे बाइक पर सवार दो लोगों को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर और ट्रॉली सड़क किनारे एक सरसों के खेत में पलट गई. इस घटना में ट्रैक्टर चालक और एक मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक पर सवार दोनों युवक भी बुरी तरीके से जख्मी हो गए. जिन्हें आसपास के लोगों ने इलाज के लिए उचकागांव सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है.

प्राथमिक उपचार के बाद किया गया रेफर
दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. मृत चालक की पहचान झारखंड के रांची जिले के चान्हो थाना क्षेत्र के पंडरी बेलकोसरा गांव निवासी विजय महली और मजदूर की पहचान उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के खुदागंज थाना के सुता मंझीला गांव निवासी पवन बाल्मी के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ें: पूर्णिया: घर में घुसा अनियंत्रित ट्रक, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

घायल बाइक सवार युवकों की पहचान थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव के शौकत अली के 22 वर्षीय पुत्र आसिफ अली और किस्मत अली के पुत्र शमशेर अली के रूप में की गई है. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर-ट्रॉली और बाइक को भी जब्त कर कर लिया है.

गोपालगंज: उचका गांव थाना क्षेत्र के मथौली गांव के पास बाइक को बचाने के क्रम में एक ट्रैक्टर पलट गई. इस घटना के बाद चालक और खलासी की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें: दो ट्रकों की आमने-सामने हुई टक्कर, चालक की मौत, 3 घायल
मथौली खास चंवर में जनता ईंट उद्योग से ट्रॉली पर ईंट लेकर ड्राइवर और एक मजदूर कहीं ले जा रहे थे. जैसे ही वे मथौली खास गांव के छठ घाट के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रहे बाइक पर सवार दो लोगों को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर और ट्रॉली सड़क किनारे एक सरसों के खेत में पलट गई. इस घटना में ट्रैक्टर चालक और एक मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक पर सवार दोनों युवक भी बुरी तरीके से जख्मी हो गए. जिन्हें आसपास के लोगों ने इलाज के लिए उचकागांव सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है.

प्राथमिक उपचार के बाद किया गया रेफर
दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. मृत चालक की पहचान झारखंड के रांची जिले के चान्हो थाना क्षेत्र के पंडरी बेलकोसरा गांव निवासी विजय महली और मजदूर की पहचान उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के खुदागंज थाना के सुता मंझीला गांव निवासी पवन बाल्मी के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ें: पूर्णिया: घर में घुसा अनियंत्रित ट्रक, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

घायल बाइक सवार युवकों की पहचान थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव के शौकत अली के 22 वर्षीय पुत्र आसिफ अली और किस्मत अली के पुत्र शमशेर अली के रूप में की गई है. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर-ट्रॉली और बाइक को भी जब्त कर कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.