ETV Bharat / state

बागवानी मिशन के तहत लगाए गए पौधे चढ़े जलजमाव की भेंट, किसानों की आमदनी पर पड़ेगा असर - जिला उद्यान कार्यालय

बिहार को 14 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. कोरोना और बाढ़ जैसी आपदा में सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को हुआ है. बाढ़ के पानी में किसानों की सारी फसल डूब गई.

gopalganj
gopalganj
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 7:48 PM IST

गोपालगंजः जिले के किसान बागवानी मिशन के तहत फल और सब्जियों की खेती कर अच्छी आमदनी कमाते थे. लेकिन इस बार खेतों में जलजमाव के कारण फलों व सब्जियों की खेती पर प्रतिकुल असर पड़ा है. जहां सब्जियों को काफी नुकसान हुआ. वहीं, समय से पौधरोपण भी नहीं हो पाया. जिससे अन्नदाताओं की उत्पादकता और आमदनी पर प्रभाव पड़ने की आशंका है.

सब्जियों की खेती
दरअसल गोपालगंज कृषि आधारित जिला माना जाता है. जिले में आम, केला, पपीता, धान, गन्ना, गेंहू के अलावा कई प्रकार की सब्जियों की खेती कर किसान अच्छी आमदनी कमाते हैं. वहीं, बात करे बागवानी मिशन के तहत होने वाली खेती की तो यहां केला,आम पपीता के अलावा सब्जियों की खेती की जाती है. जिसपर सरकार किसानों को अनुदान भी देती है. जिससे किसान इसका भरपूर लाभ उठा सके.

देखें रिपोर्ट

उत्पादन पर असर
वर्तमान समय में जिले में हुई अत्याधिक बारिश और बाढ़ ने किसानों के सामने कई मुसीबते खड़ी कर दी हैं. केला, पपीता और आम के पौधे लगाने का सही समय जुलाई से अगस्त तक का होता है. लेकिन जुलाई में हुई बारिश और बाढ़ के कारण यह समय किसानों के हाथ से निकल गया. जिससे उनके उत्पादन और आमदनी पर असर पड़ना लाजमी है.

gopalganj
खेतों में जलजमाव

किसानों से लिए जा रहे आवेदन
जिला उद्यान कार्यालय के आंकड़ों की माने तो यहां मुख्यमंत्री बागवानी मिशन के तहत आम केला और पपीते की खेती के लिए किसानों से आवेदन लिए जा रहे है. अब तक 14 प्रखंड से 857 आवेदन प्राप्त हुए हैं. लेकिन इनमें से महज 44 आवेदन को स्वीकृत किया गया है.

gopalganj
केले के पेड़

लाखों की आमदनी
पूरे जिले की बात करे तो 25 हेक्टेयर में आम कि खेती की जाती है. अनुमान है कि इससे हर साल 6 से 7 हजार टन आम का उत्पादन होता है और प्रति हेक्टयर 3 से 4 लाख की आमदनी होती है. वहीं केला की बात करें तो 4 से 5 टन केले का उत्पादन होता है. जिसमें प्रति हेक्टेयर 2 से 3 लाख की आमदनी होती है.

gopalganj
खेतों में लगे पौधे

बर्बाद हो गई सब्जियां
हर साल 250 टन पपीता का उत्पादन होता है. जिसमें 2 से 3 लाख प्रति हेक्टेयर हर साल किसानों को आमदनी होती है. वहीं फूलगोभी, बन्द गोभी समेत कई सब्जियों का अनुमानित उन्नत तरीके से उत्पादन 2 से 3 हेक्टेयर में होता है. इससे 2 से तीन लाख अनुमानित आमदनी होती है. लेकिन इस बार प्रकृति की मार के कारण समय से पौधा रोपण नहीं हो पाया. साथ ही सब्जियां भी बर्बाद हो गई.

सरकार देती है सब्सिडी
किसान इरफान अली ने बताया कि समय से पौधरोपण नहीं होने के कारण इस बार उत्पादन पर असर पड़ेगा और आमदनी भी नहीं होगी. वही जो सब्जियां लगाई गई थी वह भी जलजमाव के कारण बर्बाद हो गई. इस संदर्भ में जिला उद्यान पदाधिकारी मो. नेयाज अहमद ने बताया कि किसानों को मुख्यमंत्री बागवानी मिशन के तहत विभिन्न फलों पर व सब्जियों पर सरकार की तरफ से सब्सिडी दी जा रही है.

gopalganj
बागवानी मिशन के तहत लगे पेड़

जलजमाव से खेती हुई प्रभावित
जिला उद्यान पदाधिकारी मो. नेयाज अहमद ने बताया कि किसान सरकार की तरफ से मिलने वाली सब्सिडी का फायदा उठाकर अच्छी आमदनी कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि हालांकि वर्तमान में हुए खेतो में जलजमाव से खेती काफी प्रभावित हुई है.

गोपालगंजः जिले के किसान बागवानी मिशन के तहत फल और सब्जियों की खेती कर अच्छी आमदनी कमाते थे. लेकिन इस बार खेतों में जलजमाव के कारण फलों व सब्जियों की खेती पर प्रतिकुल असर पड़ा है. जहां सब्जियों को काफी नुकसान हुआ. वहीं, समय से पौधरोपण भी नहीं हो पाया. जिससे अन्नदाताओं की उत्पादकता और आमदनी पर प्रभाव पड़ने की आशंका है.

सब्जियों की खेती
दरअसल गोपालगंज कृषि आधारित जिला माना जाता है. जिले में आम, केला, पपीता, धान, गन्ना, गेंहू के अलावा कई प्रकार की सब्जियों की खेती कर किसान अच्छी आमदनी कमाते हैं. वहीं, बात करे बागवानी मिशन के तहत होने वाली खेती की तो यहां केला,आम पपीता के अलावा सब्जियों की खेती की जाती है. जिसपर सरकार किसानों को अनुदान भी देती है. जिससे किसान इसका भरपूर लाभ उठा सके.

देखें रिपोर्ट

उत्पादन पर असर
वर्तमान समय में जिले में हुई अत्याधिक बारिश और बाढ़ ने किसानों के सामने कई मुसीबते खड़ी कर दी हैं. केला, पपीता और आम के पौधे लगाने का सही समय जुलाई से अगस्त तक का होता है. लेकिन जुलाई में हुई बारिश और बाढ़ के कारण यह समय किसानों के हाथ से निकल गया. जिससे उनके उत्पादन और आमदनी पर असर पड़ना लाजमी है.

gopalganj
खेतों में जलजमाव

किसानों से लिए जा रहे आवेदन
जिला उद्यान कार्यालय के आंकड़ों की माने तो यहां मुख्यमंत्री बागवानी मिशन के तहत आम केला और पपीते की खेती के लिए किसानों से आवेदन लिए जा रहे है. अब तक 14 प्रखंड से 857 आवेदन प्राप्त हुए हैं. लेकिन इनमें से महज 44 आवेदन को स्वीकृत किया गया है.

gopalganj
केले के पेड़

लाखों की आमदनी
पूरे जिले की बात करे तो 25 हेक्टेयर में आम कि खेती की जाती है. अनुमान है कि इससे हर साल 6 से 7 हजार टन आम का उत्पादन होता है और प्रति हेक्टयर 3 से 4 लाख की आमदनी होती है. वहीं केला की बात करें तो 4 से 5 टन केले का उत्पादन होता है. जिसमें प्रति हेक्टेयर 2 से 3 लाख की आमदनी होती है.

gopalganj
खेतों में लगे पौधे

बर्बाद हो गई सब्जियां
हर साल 250 टन पपीता का उत्पादन होता है. जिसमें 2 से 3 लाख प्रति हेक्टेयर हर साल किसानों को आमदनी होती है. वहीं फूलगोभी, बन्द गोभी समेत कई सब्जियों का अनुमानित उन्नत तरीके से उत्पादन 2 से 3 हेक्टेयर में होता है. इससे 2 से तीन लाख अनुमानित आमदनी होती है. लेकिन इस बार प्रकृति की मार के कारण समय से पौधा रोपण नहीं हो पाया. साथ ही सब्जियां भी बर्बाद हो गई.

सरकार देती है सब्सिडी
किसान इरफान अली ने बताया कि समय से पौधरोपण नहीं होने के कारण इस बार उत्पादन पर असर पड़ेगा और आमदनी भी नहीं होगी. वही जो सब्जियां लगाई गई थी वह भी जलजमाव के कारण बर्बाद हो गई. इस संदर्भ में जिला उद्यान पदाधिकारी मो. नेयाज अहमद ने बताया कि किसानों को मुख्यमंत्री बागवानी मिशन के तहत विभिन्न फलों पर व सब्जियों पर सरकार की तरफ से सब्सिडी दी जा रही है.

gopalganj
बागवानी मिशन के तहत लगे पेड़

जलजमाव से खेती हुई प्रभावित
जिला उद्यान पदाधिकारी मो. नेयाज अहमद ने बताया कि किसान सरकार की तरफ से मिलने वाली सब्सिडी का फायदा उठाकर अच्छी आमदनी कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि हालांकि वर्तमान में हुए खेतो में जलजमाव से खेती काफी प्रभावित हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.