गोपालगंज: बिहार में छठ पर्व को लेकर तैयारियां जोरो पर है. जिला प्रशासन द्वारा हर एक जिले में घाटों पर व्रतिया की सुविधा के लिए पुख्ता इंतेजाम किए जा रहे है. ऐसा ही कुछ हाल गोपालगंज जिले का भी है. जहां छठ पूजा को लेकर डीएम से लेकर स्थानीय विधायक तक हर कोई अलर्ट मोड में है. लेकिन इस बीच एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि जिले के डूमरिया घाट के समीप गंडक नदी में एक मगरमच्छ को देखा गया है, जिसके बाद से लोगों में डर का माहौल है. पुलिस अधीक्षक ने इस संबंध में वीडियो जारी कर अलर्ट रहने की अपील की है.
वीडियो जारी कर अलर्ट कर रही पुलिस: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के महम्मदपुर थाना क्षेत्र के डूमरिया घाट के समीप गंडक नदी में गुरुवार को एक मगरमच्छ को देखकर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छ का वीडियो बना लिया. बाद में पुलिस ने वीडियो जारी करते हुए छठ महापर्व पर नहान को लेकर लोगों से अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. हालांकि पुलिस प्रशासन मगरमच्छ को रेस्क्यू कराने के प्रयास में जुट गया है.
"गंडक नदी में मगरमच्छ का मिलना काफी खतरनाक है. छठ महापर्व के मौके पर महिला नदी किनारे पूजा पाठ करती है. ऐसे में मगरमच्छ किसी पर हमला नहीं करें, इसको लेकर लोगों को अलर्ट किया जा रहा है. साथ ही छठ पर्व के दौरान एनडीआरफ को भी तैनात किया जा गया है. मगरमच्छ को रेस्क्यू कराने का प्रयास भी किया जा रहा है." - स्वर्ण प्रभात, पुलिस अधीक्षक
खेत में आराम फरमा रहा था मगरमच्छ: बता दें कि इसी महीने बगहा में भी मगरमच्छ को देखा गया था. बगहा के तिरहुत नहर से बाहर निकलकर एक मगरमच्छ का बच्चा अचानक धान के खेत में पहुंच गया था. जहां मगरमच्छ को देख धान की फसल काट रहे मजदूरों में हड़कंप मच गया. सभी इधर से उधर भागने लगे. हालांकि पर्यावरण प्रेमी गजेन्द्र यादव ने ग्रामीणों के सहयोग से मगरमच्छ का सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया गया.
इसे भी पढ़े- बगहा में धान के खेत में घुसा मगरमच्छ का बच्चा, लोगों ने रेस्क्यू कर नहर में छोड़ा