गोपालगंज :अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने पुरानी चौक के पास एक युवक को गोली मार दी है. दरअसल श्याम सिनेमा रोड निवासी अशोक मांझी के पुत्र सतेंद्र कुमार, घर से निकले ही थे कि पुरानी चौक के पास पहले से घात लगाए बदमाशो ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.
यह भी पढ़ें- लालू प्रसाद के लिए आज का दिन अहम, चौथे मामले में जमानत को लेकर झारखंड हाईकोर्ट में होगी सुनवाई
अपराधियों ने मारी गोली
पहले से घात लगाये अपराधियों ने सतेंद्र कुमार को अपना निशाना बनाया. गोली सतेंद्र के दाढ़ी के पास लगी है. वहीं इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. जिससे आरोपी आसानी से हथियार लहराते हुए फरार हो गए.
पुलिसिया जांच जारी
हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि घटना के पीछे का कारण क्या था. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए छापेमरी कर रही है.