गोपालगंज: उचकागांव थाना क्षेत्र के वृन्दावन गांव के पास सिवान मुख्य पथ पर टोल प्लाजा के समीप एक युवक को अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने गुरुवार को गोली मार दी. बुरी तरह से जख्मी युवक को तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया है.
पढ़ें- वैशाली में अपराधियों ने बैंककर्मी से किया लूट का प्रयास, विरोध करने पर मारी गोली
अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी को मारी 5 गोली: घायल युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के बसडीला गांव निवासी वर्मा सोनी के बेटे राजू सोनी के रूप में की गई है. पेशे से युवक स्वर्ण व्यवसायी है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर बदमाशो की गिरफ्तारी में जुट गई है. दरअसल घटना के सन्दर्भ में बताया जाता है कि युवक मीरगंज किसी काम से गया था. वापस लौटने के दौरान टोल प्लाजा के पास अज्ञात बदमाशों द्वारा पांच गोली दाग दी गई.
गंभीर हालत में गोरखपुर रेफर: पांच गोली लगने के बाद राजू सोनी बुरी तरह जख्मी हो गए और जमीन पर गिर पड़े. स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. उसके बाद वहां से सदर अस्पताल रेफर किया गया और फिर गोरखपुर.
CCTV खंगाल रही पुलिस: सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. इस मामले में सदर अस्पताल पहुंचे हथुआ के एसडीपीओ नरेश कुमार ने कहा कि पुलिस अपराधियों की पहचान करने में जुट गई है.
"अपराधी चाहे कोई हो उसे बख्शा नहीं जाएगा, सख्त कार्रवाई की जाएगी. सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है."- नरेश कुमार, एसडीपीओ, हथुआ
हाल में हुई थी सगाई: घटना के पीछे कारण अबतक स्पष्ट नहीं हुआ है. पुलिस कई बिंदुओं पर मामले की तफ्तीश कर रही है. पंचायत के मुखिया पति अरविंद मिश्रा ने बताया की युवक की किसी से कोई दुश्मनी की बात सामने नहीं आई है. घटना के बाद परिजनों का बुरा हाल है, परिवार में दहशत है.घायल युवक राजू सोनी की हाल ही में सगाई हुई थी. मई युवक राजू सोनी की शादी होने वाली थी. पूरा परिवार शादी की तैयारी में जुटा हुआ था.
"घायल राजू को किसी का फोन आया था. मोबाइल पर फोन करके किसी ने वहां उसे बुलाया था. फिर घटना को अंजाम दिया गया है. किसी से उसकी कोई दुश्मनी नहीं थी."- अरविंद मिश्रा, मुखिया पति