गोपालगंज: जिले के जादवपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने सीपीएस संचालक से रुपयों से भरा बैग छीनने का प्रयास किया. लूट में सफल नहीं होने पर लूटेरों ने उसे गोली मारकर बुरी तरह घायल कर दिया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, डॉक्टरों का कहना है कि इलाज के बाद युवक अब खतरे से बाहर है.
भागने के क्रम में एक अपराधी घायल
बताया जाता है कि गोली चलने की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़े और इसके बाद भागने के क्रम में ग्रामीणों ने एक अपराधी को दौड़कर पकड़ लिया. स्थानीय लोगों ने लूटेरा को पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं, स्थानीय लोगों की मदद से पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि भागने के क्रम में गाड़ी से गिरने के कारण एक अपराधी भी गंभीर रुप से घायल हो गया.
जांच में जुटी पुलिस
घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों की टीम ने ऑपरेशन कर गोली को निकाल दिया है और फिलहाल उसकी स्थिति बेहतर बताई जा रही है. पुलिस अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी है.