गोपालगंज: पंचायत चुनाव के आते ही रंजिशों का दौर शुरू हो गया है. बीते बुधवार देर शाम जिले के कुचायकोट प्रखंड के अंतर्गत लाछपुर पंचायत के मुखिया के घर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की. अपराधियों के इस फायरिंग में मुखिया शैलेश ओझा और उनका पूरा परिवार बाल-बाल बच गए.
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस फौरन मौके पर पहुंची. पुलिस ने मुखिया का बयान दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. वहीं, घटना के बारे में बताया जाता है कि गोपालपुर थाना के कुचायकोट प्रखंड अंतर्गत लाछपुर पंचायत के मुखिया शैलेश ओझा अपने परिजनों के संग घर में मौजूद थे. तभी शाम होते ही बदमाशों ने उनके घर पर ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग की और बम फेंका. जिसमें मुखिया और मुखिया के परिजन बाल-बाल बच गए.
बता दें, कि मुखिया शैलेश ओझा कुचायकोट के जदयू विधायक अमरेन्द्र पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय के काफी करीबी माने जाते हैं. वहीं, गांव में हुए इस गोली कांड के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.