गोपालगंज: जिले में अपराधियों का तांडव बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र के नवादा गांव का है, जहां मामूली विवाद में आरोपियों ने तीन सगे भाई पर चाकू से हमला कर दिया. इस घटना में तीनों भाई जख्मी हो गये. सभी को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घायलों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के नवादा गांव निवासी अनूप कुमार, अनिल कुमार और सिविल कोर्ट में कार्यरत तईद अर्जुन के रूप में हुई है. घायल तईद अर्जुन ने बताया कि कल बच्चों ने दूसरे खेत में लगे धान की फसल को बर्बाद कर दिया था. हमने अपनी गलती स्वीकार करते हुए मामले को शांत कराया था.
![gopalganj](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-gpj-01-chakubaji-pkg-7202656_29082019121414_2908f_1567061054_399.jpg)
अपराधियों की करतूत
आज जब घर की महिलाएं पूजा करने जा रही थी, तब बदमाशों ने जल में थूक दिया. जब इसका विरोध किया गया तो अपराधियों ने भाई पर चाकू से वार कर जख्मी कर दिया. जब दूसरा भाई बीच बचाव करने गया, तो उस पर पर भी वार किया गया. तीसरे भाई की भी लाठी डंडे से बेरहमी से पिटाई कर दी गई. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.
पुलिस प्रशासन मौन
जिले में चाकूबाजी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. आये दिन कोई न कोई चाकूबाजी का शिकार होता रहा है. इस घटना में कई लोगों की जान भी जा चुकी है. अभी भी कई लोग जख्मी हालत में इलाजरत हैं. बावजूद इसके पुलिस प्रशासन इस पर नकेल कसने में असफल साबित हो रही है.